इन्डियन ऑयल डिपो से लाखो लीटर तेल की लगातार चोरी!

इन्डियन ऑयल डिपो से लाखो लीटर तेल की लगातार चोरी!

शाहजहाँपुर-६ मार्च २०१९!
(न्यूज़ वाणी से इमरान सागर)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भारत सरकार द्वारा संचालित इन्डियन आॅयल का बल्क आॅयल डिपो क्षेत्र, एक बार फिर चोरी जैसे अपराधो का गढ़ बनता जा रहा है! क्षेत्र से सरकारी तेल की, बड़े पैमाने पर लगातार चोरी जारी है!

तेल चोरी के इस खुले खेल में किस किस का खेल है यह समझना मुश्किल है लेकिन मीडिया कैमरो के सामने रेलवे स्टेशन पर रूकी गाड़ियों से तेल माफिया, बेखौफ तेल की चोरी नावालिग बच्चो तक से करा रहे हैं!

जिला प्रशासनिक मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूरी, पर बरेली की ओर दिल्ली हाईवे 24 स्थित ग्राम बनथरा में संचालित इन्डियन आॅयल का बल्क आॅयल डिपो, तेल चोरी की घटनाओं से अक्सर सुर्खियों में रहा है, जबकि तेल चोरी का खेल लगातार बड़े पैमाने पर जारी है! यहाँ से देश व प्रदेश के अनेको जिलो सहित नेपाल तक डीजल और पिट्रोल की सप्लाई होने के कारण डिपो में रेलगाड़ियों से लाकर स्टाक किया जाता है!

सौ कदम की दूरी पर स्थित बनथरा रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी होने वाली तेल से भरी गाडियों के टैंको की सील तोड़ने मे माहिर तेल माफिया के गुर्गे जहाँ रात के अन्धेरे में सैकड़ो लीटर तेल पल भर में चोरी करने में माहिर है तो वहीं दिन के उजाले में भी पचास-पचास लीटर की कैन रेलगाड़ियों के टैंको की सील तोड़ कर चोरी से भरने में माहिर हैं!

सुरक्षा के मद्देनजर जहाँ डिपो के आस पास सिक्यूरिटी के नाम पर एक भी गार्ड नजर नही आता तो वहीं सरकारी स्तर से थाना सदर बाजार व कोतवाली तिलहर की पुलिस भी कभी इस ओर ध्यान नही देती है जबकि रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों से खुलेआम चोरी हो रहे तेल को रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी भी रोकने में नाकाम है!

तेल माफियाओं की पाँवर का अन्दाजा़ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि विगत दिनो रेलवे सुरक्षा विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा धरपकड़ अभियान चलाते ही उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ गया! तेल माफियाओं के बुलन्द हौसले इन्डियन आॅयल डिपो को करोड़ो रूपये प्रतिमाह चोरी कर चूना लगा रहे हैं। इतना ही नही बनथरा हाईवे सूचित अनेको खाने के ढ़ावो पर तेल से भरे टैंकोरो को रूकवा कर तेल माफिया दबंगई के साथ खुलेआम तेल चोरी कराते देखे जा सकते हैं। इस चोरी के तेल को जहां खुदरा बाजार में सप्लाई किया जा रहा है तो वहीं बड़े पैमाने पर चोरी किये तेल को अबैध रूप से पिटरोल पम्पो को भी सप्लाई हो रही है।

सूत्रो की माने तो इस खेल में जहां बल्क आॅयल डिपो प्रबन्घन के शामिल होने से इंकार नही किया जा सकता तो वहीं इस खेल में अनेको कथित खद्दरधारियों के भी शामिल होने से भी इंकार नही किया जा सकता क्यूंकि अनेको वार पुलिस की दविश पड़ते और पकड़ में आते ही पुलिस पर चोरो को छुड़ाने के लिये प्रेशर पड़ने लगता है। विगत दिनो तेल चोरी की लगातार शिकायतो के चलते रेलवे सुरक्षा बल के ईमानदार अधिकारी द्वारा छापा मारी कर चोरो का धरपकड़ अभियान चलाते ही उसे उसकी नौकरी से हाथ धोना, तेल माफियाओं की अबैध पाॅवर की राजनीति माना जा रहा है। बनथरा बल्क आॅयल डिपो से तेल चोरी के इस बड़े खेल में किस किस का खेल है यह तो अन्दाजा लगाना तो काफी मुश्किल हो सकता है लेकिन इस बात का इंकार नही किया जा सकता है कि बड़े पैमाने पर चल रहे तेल चोरी के इस खेल में जिला प्रशासन से लेकर डिपो प्रबन्धन व रेलवे विभाग तथा उसका सुरक्षा तंत्र एवं क्षेत्रिय खद्दरधारी तक के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है क्यूंकि तेल चोरी की धरपकड़ अभियान उच्च प्रेशर के चलते हवा में फुस्स होता नजर आया और इसी के चलते तेल माफियाओं के हौसले लगातार बुलन्द होते जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.