घंटा घर की दशकों से बंद पड़ी घड़ी को पोस्ट मास्टर श्रवण कुमार ने मरम्मत करवा कर करया चालू।

घंटा घर की दशकों से बंद पड़ी घड़ी को पोस्ट मास्टर श्रवण कुमार ने मरम्मत करवा कर करया चालू।

रायबरेली। प्रधान डाक घर रायबरेली के घंटाघर में लगी घड़ी कई दशकों से खराब चल रही थी।न जाने कितने पोस्ट मास्टर इस दौरान आये और नौकरी करके चले गए लेकिन किसी ने भी घंटा घर की खराब पड़ी घड़ी को बनवाना ज़रूरी नहीं समझा लेकिन पोस्ट मास्टर श्ववण कुमार के आते ही पोस्ट ऑफिस की वर्षो से खराब पड़ी घड़ी को बनवाने के लिए विभाग को पत्र लिखकर मांग की गई उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि बंद पड़ी घड़ी को चालू करने में उनका सहयोग करें। आप लोगो को बताते चले कि 1973 में रायबरेली पोस्ट ऑफिस का शिलान्यास इंद्रा गांधी के हाथों किया गया था रायबरेली का घंटा घर आज अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ चुका है। लेकिन जबसे पोस्ट मास्टर श्रवण कुमार ने अपना पद भर संभाला है तब से अपने नित नए प्रयासों से डाक खाने में कई अविश्वसनीय कार्य किए है। श्रवण कुमार ने मैकेनिक उस्मान को बुला कर आज बन्द पड़ी घड़ी की मरम्मत कराई और दशकों से बंद पड़ी घंटा घर की घड़ी को चालू करवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.