आज नागरिक समिति धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि को महाकुंभ में एक थैला एक थाली अभियान में ट्रस्ट द्वारा ढाई सौ थैला व 250 थाली चंद्रकुमार जैन की अध्यक्षता में कानपुर दक्षिण के संयोजक योगेश गुप्ता को प्रदान किए गए। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए महाकुंभ प्रयाग में यह सहयोग दिया जा रहा है सभी ने मिलकर यहां एक संदेश दिया की प्लास्टिक मुक्त हो हमारा भारत सभी लोग कपड़े के थैलों का प्रयोग करें और डिस्पोजल का प्रयोग कम से कम करें इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष चंद्र कुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्य राजेश महेश्वरी, एवं समाजसेवी आदित्य पोद्दार, विनीता अग्रवाल, प्रमुख रूप से रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नागरिक धर्मशाला के पदाधिकारीगण का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ यश नगर प्रचारक सुनील नगर कार्यवाहक ज्ञानेश उपस्थित रहे। इन्होंने बताया की बहुत ही गर्व की बात है कि हम उस पीढ़ी में शामिल हैं जो 144 साल बाद हो रहे इस महाकुंभ को देख पा रही है। जहां करोड़ों लोग महाकुंभ में एकत्र होकर स्नान कर रहे हैं। और ऐसे में पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व बनता है।Jo