थूककर रोटी बनाने का वीडियो देख लोगों में आक्रोश
बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र के पांडव रोड पर स्थित एक मुस्लिम होटल में कर्मचारी द्वारा थूककर रोटियां बनाने का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। 19 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक रोटियों को बनाते समय उन पर थूक रहा है और फिर उन्हें तंदूर में डाल रहा है। वीडियो में कम से कम दो रोटियों के साथ ऐसा करते हुए युवक को देखा जा सकता है।
यह वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह बागपत में इस तरह का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार खाद्य पदार्थों में इस तरह की अस्वच्छ प्रथाओं के मामले सामने आ चुके हैं।
शहर कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी ने बताया कि पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों का गंभीर उल्लंघन है। ऐसी घटनाएं न केवल जन स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं, बल्कि यह खाद्य सुरक्षा कानूनों का भी उल्लंघन है।