ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बाँदा के कृषि महाविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा तान्या पाठक ने एक बार फिर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। राज भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के 148 वीं जन्म जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में अंतर-राज्य विश्वविद्यालय लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। यह प्रतियोगिता राज्य विश्वविद्यालय के मध्य आयोजित हुयी। तन्या पाठक ने इस तृतीय स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता तान्या पाठक को माननिया राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।कृषि छात्र तान्या के इस सफलता पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति, प्रोफेसर वी.एस. राजू ने बधाई संदेश देते हुए छात्रा के निरंतर सफलता हेतु आशीर्वचन प्रदान किया। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र व छात्रओ के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास किया जायेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर एस.के.सिंह ने भी छात्रा की सफलता पे बधाई दिया। अधिष्ठाता कृषि, प्रो० जी.एस. पँवार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने भी छात्रा को बधाई दिया। कृषि महाविद्यालय के सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष, प्रो० जगन्नाथ पाठक ने कहा की इस सफलता से सभी छात्रों मे उत्साह हैं। समिति महाविद्यालय स्तर पे छात्र व छात्रओ को हर तरह से तैयारी कराता रहेगा जिससे ऐसी प्रतिभाये और निखर सके। कृषि महाविद्यालय के सांस्कृतिक समिति के सचिव, डॉ धीरज मिश्रा ने तन्या के सफलता के लिए बधाई दी, और कहा कि सांस्कृतिक समिति लेखन प्रतियोगिता के अलावा, गायन, लोक संगीत व नृत्य, नाटक, वाद विवाद जैसे विधावो से छात्र व छात्रओ का वैतिकत्व विकास पर कार्य कर रहा हैं, जिससे एस ही छात्र व छात्राएं आगे बढ़ते रहे।सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता, डॉक्टर पूनम पांडे ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति प्रशासनिक सहमति एंव सहयोग प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया। समन्वयक महिला शिक्षिका डॉक्टर अवंतिका श्रीवास्तव को भी बधाई दिया गया।