लॉट साहब जुलूस को लेकर आरसी मिशन में हुई शांति समिति की बैठक।

लॉट साहब जुलूस को लेकर आरसी मिशन में हुई शांति समिति की बैठक।

150 कैमरों व पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच निकाला जाएगा जुलूस : डीएम
ड्रोन कैमरों से चप्पे चप्पे पर रखी जायेगी कड़ी निगरानी : एसपी
सीसीटीवी कैमरों का जुलूस रोड पर बिछाया जाएगा जाल : एसपी सिटी

शाहजहांपुर। होली पर निकलने बाले लाट साहब के जुलूस के मद्देनजर आरसी मिशन से निकलने बाले छोटे लॉट साहब के जुलूस को लेकर पुलिस व प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को थाना आरसी मिशन प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों के बीच शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अमृत त्रिपाठी ने कहा कि जिले में होली के त्यौहार पर निकलने बाला लॉट साहब का जुलूस परम्परागत रूप से निकलता आ रहा है। जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग भी रहता है। उन्होंने कहा कि त्यौहार शांति पूर्वक मनाया जाए। उन्होंने कहा कि तीन घण्टे के लिए सभी लोग सद्भाव बनाये रखे अन्यथा की स्थिति में 364 दिन प्रशासन के होते है। लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से आचार संहिता में तीन महीने तक प्रशासन चुनाव आयोग के आधीन काम करता है जिसमें किसी की चलती नही है। इस बार तीन बटालियन आरएफ फोर्स बुलाई जा रही है। इस बीच एसपी डॉ. एस चनप्पा ने कहा कि जुलूस की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया जा रहा है। हुड़दंगी कैमरों की नजरों से अपने आपको को बचा नही पायेंगे। अगर किसी ने भी कोई अराजकता फैलाने का प्रयास किया उसको तुरंत वही पर दबोच लिया जाएगा। अफवाह आदि फैलाने बालों पर सर्विलांस आदि टेक्निकल संसाधनों से निगरानी रखी जाएगी। किसी भी कीमत पर माहौल खराब करने बाले बख्से नही जायेंगे। इस मौके पर एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट,बएसडीएम सदर, सीओ सिटी, एसओ जयशंकर सिंह व बिजली विभाग तथा नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। गणमान्य नागरिकों में संजय मिश्रा, किशोर गुप्ता, संजीव शुक्ला, सन्तोष शुक्ला, संजीव गुप्ता, अरविंद दीक्षित, रामसनेही राठौर, रोहित गुप्ता, रामशंकर कनौजिया, लल्ला सिंह, तहजीब खां, अब्दुल हई, जान मोहम्मद, तौसीफ अली, नौशाद कुरैशी, मौलाना अब्दुल, असलम खां, मो.जीशान आयोजक झब्बू लाल आदि लोग मौजूद रहे।

युवा वालेन्टियर लाट साहब के जुलूस की करेंगे निगरानी!!
डीएम ने इस बार नई पहल की शुरुआत करते हुए बताया कि लाट साहब के जुलूस की निगरानी युवा वालेन्टियरों के द्वारा कराई जाएगी। इसमें 18 से 35 साल के युवा भागीदारी कर सकते है। जिन्हें जुलूस समापन के बाद सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा वालेन्टियर अपने सम्बंधित थाने में एक आधार कार्ड व फोटो सहित अप्लाई करेंगे। जिन्हें थानेदार के संसोधन के बाद उनका कार्ड जारी किया जाएगा। डीएम ने बताया कि वालेन्टियर जुलूस के प्रारंभ से होकर समापन तक साथ मे रहेंगे तथा खुराफात करने बालों पर कड़ी नजर रखेंगे और वह पल पल की जानकारी को अधिकारियों से साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि जो वालेन्टियर अच्छा काम काम करेंगे उन्हें होली के बाद सम्मानित किया जाएगा। तथा जनपद में संविदा स्तर की निकलने बाली नौकरियों में उन्हें वरीयता प्रदान की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.