लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से, सात चरणों में होगा मतदान, मतगणना 23 मई को

नयी दिल्ली, 10 मार्च (वार्ता) सत्रहवीं लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे। मतगणना 23 मई को की जायेगी।

निर्वाचन आयोग ने रविवार को यहाँ चुनाव तारीखों की घोषणा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनावों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। कुल सात चरणों में मतदान होगा जिसमें पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मत डाले जायेंगे। सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा और मतों की गणना 23 मई को की जायेगी।

दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को, तीसरे चरण का 23 अप्रैल को, चौथे चरण का 29 अप्रैल को, पाँचवें चरण का छह मई का और छठे चरण का 12 मई का होगा।

श्री अरोड़ा ने बताया कि करीब 90 करोड़ मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। पिछले चुनाव की तुलना में 8.34 करोड़ नये मतदाता बने हैं जिसमें से डेढ़ करोड़ 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं।

श्री अरोड़ा ने बताया कि पिछली बार नौ चरणों में लोकसभा चुनाव कराये गये थे, लेकिन इस बार सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव की तारीखें तय करते समय राज्य शिक्षा बोर्डों, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, स्थानीय त्योहारों, स्थानीय धार्मिक उपवास दिनों के साथ ही फसलों की कटाई के मौसम तथा मौसम विभाग के पूर्वानुमान को भी ध्यान में रखा गया है।
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों, पाँचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों और सातवें चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होंगे।
इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा। ईवीएम मशीनों पर प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न और नाम के साथ उनके फोटो भी होंगे ताकि मतदाताओं को आसानी हो। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने के लिए एक एंड्रॉयड मोबाइल ऐप जारी किया जायेगा।
इस बार सोशल मीडिया के जरिये चुनाव प्रचार को भी आचार संहिता के दायरे में लाया गया है। सोशल मीडिया पर प्रचार सामग्री डालने से पहले पूर्व प्रमाणन अनिवार्य किया गया है। फेसबुक, ट्विटर, गुगल और यू-ट्यूब ने लिखित आश्वासन दिया है कि वे बिना प्रमाणन के प्रचार सामग्री को उनके मंच के माध्यम से प्रसारित नहीं होने देंगे और किसी भी आपत्तिजनक सामग्री पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.