डंपर की आवाजाही से बर्बाद हो रही सड़के, राहगीर परेशान जिम्मेदार मौन।

डंपर की आवाजाही से बर्बाद हो रही सड़के, राहगीर परेशान जिम्मेदार मौन।

पीडब्ल्यूडी अधिकारी बोले
मरमतीकरण की सं पूर्ण जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था की जांच कराकर होगी कार्यवाही

शुकुल बाजार ,अमेठी: दिनेश तिवारी की रिपोर्ट क्षेत्र से गुजर रही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण में लगे कार्यदायी संस्था के डंपरो की आवाजाही से क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है। सड़कों पर हो रहे गड्ढों से राहगीर खासा परेशान हैं।
आपको बताना मुनासिब होगा कि मुसाफिरखाना तहसील के अंर्तगत हो रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है और दिन रात चारों तरफ से मिट्टी ढुलाई का काम तेजी से चल रहा है
दिन रात डम्फर जहां ओवरलोड लोडिंग मिट्टी लेकर चल रहे हैं वहीं सड़क के किनारे रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है ।
ग्राम पंचायत उचगांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मजहर बाबू बताते हैं कि एक्सप्रेस-वे की पटाई में सरैया जंगल से मिट्टी खुदाई में लगे एक दर्जन डंपरों की आवाजाही से गांव के अंदर बना संपर्क मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। चलने लायक नहीं है। जगह-जगह गड्ढा व मिट्टी गिर जाने से लोगों का गुजरना खासतौर पर बच्चों के लिए दुश्वार है। यही हाल जैनबगंज से सिंघनमऊ मार्ग का है। ग्राम सिंघनमऊ के लोग बताते हैं कि एक माह से मिट्टी से लोड दर्जनों डंपरों के निकलने से स्कूल जाने वाले नौनिहाल बच्चों व कामख्या भावनी दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के लिए खतरा बना रहता है। मिट्टी की धूल से सड़क किनारे रहने वाले अधिक परेशान है। इस संबंध में कार्यदायी संस्था से कई ग्रामवासियों ने कई बार शिकायत की, पर संज्ञान में नहीं लिया है। संस्था मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
क्या कहते है जिम्मेदार

इस संबंध में मुख्य अभियंता पी डब्ल्यू डी ने बताया कि मिट्टी ले जाने में जो भी सड़कें खराब होंगी उनकी मरम्मत करने का संपूर्ण जिम्मेदारी कार दाई संस्था की होती है जल्द ही जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.