तिलोई! शंकर गंज में एस जे एस की 15वीं शाखा का हुआ शुभारंभ।

तिलोई! शंकर गंज में एस जे एस की 15वीं शाखा का हुआ शुभारंभ।
तिलोई अमेठी। आज दिनांक 10/03/2019 को शंकरगंज में एस जे एस पब्लिक स्कूल की 15 वीं शाखा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजा तिलोई राजा मयंकेश्वर शरण सिंह जी के हाथों विद्यालय का उदघाटन किया गया इस अवसर पर विधायक तिलोई श्री जितेंद्र विजय सिंह जी स्पेशल गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे विद्यालय का शुभारंभ एस जे एस ग्रुप के फाउंडर स्वर्गीय करण बहादुर सिंह और मधू लता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर श्री आर पी सिंह प्रेसीडेंट एस जे एस ग्रुप भी मौजूद रहे। एस जे एस ग्रुप के प्रबंधन प्रबंध श्री रमेश बहादुर सिंह ने इस अवसर पर मौजूद अभिभावकों और अध्यापकों को एस जे एस से जुड़ी तमाम उपलब्धियों को साझा किया और संबोधित करते हुए कहा कि एक सोच जो मेरे पिताजी स्वर्गीय करन बहादुर सिंह जी लेकर चले थे कि ग्रामीण अंचल के बच्चे जो कि अच्छी शिक्षा और विशेष कर अंग्रेजी भाषा से वंचित रह जाते है उन बच्चों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को पहुंचाने का सपना जो मेरे पिता जी देखा करते थे आज आप सभी के सहयोग से हम ये कह सकते हैं कि वो पूरा होता हुआ नजर आ रहा है। इस के बाद नन्ने मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मनमुग्ध कर दिया। तदोपरांत एस जे एस ग्रुप सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन श्री अग्रज सिंह जी ने शिक्षा कितनी ज़रूरी है और इसकी गुणवत्ता को लेकर अभिभावकों और बच्चों को तमाम सारे बाते बताई।वहीं एम एल एस ग्रुप की जॉइंट सेक्रेटरी श्रीमती अनुश्री जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की खूब सराहना की और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। इसके बाद एस जे एस शंकरगंज के प्रबंधक श्री अनुज सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि अभी तक रायबरेली में हमने लगभग सभी तहसीलों से जुड़ी ग्रामसभाओं के ग्रामीण बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए एस जे एस सेवा कर रहा है अब हमारा प्रयास है कि रायबरेली से जुड़े जनपदों में भी हम सेवा दे अमेठी जनपद में हमने इसकी शुरुआत गौरी गंज से की थी और अब हम शंकरगंज में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करेंगे। एस जे एस ग्रुप की जॉइंट मैनेजर श्रीमती प्रियंका सिंह ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सभी शाखाओं की प्रधानाचार्या मुख्य रूप से उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.