आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन का चला डंडा सारे बैनर पोस्टर उतारे गए।

आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन का चला डंडा सारे बैनर पोस्टर उतारे गए।

ऊंचाहार रायबरेली
लोकसभा चुनावों की तिथि की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता लगने के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के होल्डिंग एवं पोस्टर आज ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के सभी नगर एवं चौराहों से तत्काल प्रभाव से हटाए गए ऊँचाहार कोतवाली में तैनात सभी दरोगा नगर पंचायत एवं थाने की गाड़ियों को लेकर के क्षेत्र में नेताओं के लगे हुए बैनर एवं पोस्टर को तत्काल प्रभाव से उतारकर नगर पंचायत की गाड़ी में लादे गए
विदित हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार की शाम को आदर्श चुनाव आचार संहिता के लगते ही पुलिस प्रशासन पावर में दिखी प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव करवाने के लिए अलर्ट हो गए हैं उप जिलाधिकारी केशव नाथ एवं थाना प्रभारी ब्रजमोहन तथा तहसीलदार शालिनी तोमर, क्षेत्राधिकारी डलमऊ विनीत सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ऊंचाहार निखिलेश कुमार मिश्र, सुनील सिंह सब इंस्पेक्टर, कल्लू सिंह सब इंस्पेक्टर, तौफीक खान इंस्पेक्टर, ध्रुव राज पांडे, एके शुक्ला, निखिलेश सब इंस्पेक्टर, अरविंद द्विवेदी सहित समस्त कर्मचारी सड़कों पर उतरे और हाईवे के किनारे शांतिपूर्ण माहौल में दुकानों के ऊपर चौराहों पर लगे हुए समस्त पोस्टर एवं झंडे होल्डिंग आज हटवाए गए इन प्रशासनिक अधिकारियों ने ऊँचाहार चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च भी किया साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर हटवाने की कार्यवाही को भी अंजाम दिया ऊँचाहार कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि ऊँचाहार क्षेत्र के सड़क एवं चौराहों के आसपास लगे हुए पोस्टर एवं होल्डिंग बखूबी उतार ली गई है बाकी गांव एवं गलियों में लगे हुए बैनर एवं राजनीतिक पोस्टर को 2 दिन के अंदर हटवा दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.