अचार संहिता का सभी को कड़ाई से पालन कराना होगा-ज़िलाधिकारी।
शाहजहाँपुर:-लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कैम्प कार्यालय में निर्वाचन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये दिशानिर्देश
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि धारा-144 सभी को कड़ाई से पालन करना और कराना होगा। किसी भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी उसके निर्वाचन अभिकर्ता अथवा किसी कार्यकर्ता द्वारा जन सभा जुलूस एवं प्रदर्शन आदि जनपद शाहजहाँपुर सीमा के अन्तर्गत बिना सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट, सहायक निर्वाचन अधिकारी के लिखित अनुमति के नहीं करेगा। किसी भी राजैनिक दल, अभ्यर्थी उसके निर्वाचन अभिकर्ता अथवा किसी कार्यकर्ता द्वारा बैनर तथा प्रचार-प्रसार की किसी भी सामग्रियों में प्लास्टिक का उपयोग कदापि नहीं किया जायेगा। किसी भी राजनैतिक दल द्वारा अभ्यर्थी उसके निर्वाचन अभिकर्ता अथवा किसी कार्यकर्ता द्वारा इलेक्ट्राॅनिक मीडिया पर विज्ञापन हेतु केबिल टी0वी0 नेटवर्क रेग्युलेषन रूलर्स 1994-7 (3) में दिये गये प्राविधानों का उल्लंघन कदापि नहीं किया जायेगा। चुनाव प्रचार में लगेे हुए वाहनों की किसी भी दशा में बिना पूर्व अनुमति के एक से अधिक ध्वनि विस्तारक यन्त्र नहीं लगाया जायेगा, एवं उक्त ध्वन विस्तारक यंत्र वाहन के अगले हिस्से को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर नहीं लगाया जायेगा। लाउडस्पीकर ध्वनि की तीव्रता 145 डेसिबल से अधिक नहीं होगी। नगरीय क्षेत्रों/ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाएँ व लाउडस्पीकरों का प्रयोग 6 बजे से रात्रि 1O बजे के अतिरिक्त किसी भी दशा में नहीं किया जायेगा।श्री त्रिपाठी ने अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ज्वाय शुक्ला को फेसबुक, टयूटर एकाउण्ट, पोटर्ल पर होने वाली पार्टी प्रत्याषियों के प्रतिनिधियों की गति विधियों की जानकारी रखेंगे, और बिना अनुमति के फोटो ट्यूटर एकाउण्ट पर प्रचार-प्रसार किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी सुनिष्चित करायेंगे। सुश्री ज्योति शाक्य जिला कार्यक्रम अधिकारी को एम0सी0एम0सी0 की नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह अखबार की पैड न्यूज पर नजर रखेंगी। प्रत्याषियों द्वारा बैनर, झण्डा, वाल पेन्टिंग, पोस्टर, होर्डिंग, वीडियो, आडियो वैन कार्यक्रम सभास्थल पर चलाने आदि के सम्बन्ध में अनुमति लेकर ही यह कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशासन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिवा सिम्मी चनप्पा, नगर आयुक्त श्री विद्या शंंकर, अपर पुलिस अधीक्षक षहर श्री दिनेश त्रिपाठी, सहायक नगर आयुक्त श्री एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।