खुशियों को दें होली के रगं, शान्ति से मनाये रंगो का त्यौहार।

खुशियों को दें होली के रगं, शान्ति से मनाये रंगो का त्यौहार।

शााहजहांपुर-12 मार्च 2019!
(ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़ वाणी)

होली के पावन पर्व को शान्ति से माने और लायन आर्डर कायम रखने हेतु पुलिस विभाग व प्रशासन ने सयुक्त रूप से जिले में थाना स्तर पर पीस मीडिगं का आयोजन कर सभ्रांत नागरिको से सहयोग की अपील की।

लोक सभा आम चुनाव के मद्देनजर लागू हुई आचार सहिता के मौके पर आया होली का पावन पर्व शान्ति से मनवाये जाने की गरज से जिला प्रशासन की जिम्मेदारियाँ और भी बढ़ गई। चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अराजक तत्वो की शरारतो पर नजर रखने तथा एकता के साथ त्यौहार मनाने के साथ जनमानस का सहयोग प्रशासन के लिये अहम माना जाना रहा है।

जिले की कोतवाली तिलहर स्थित पुलिस अधिक्षक ग्रामीण सुभाष चन्द्र शाक्य की अध्यक्षता में पीस मीटिगं कार्यक्रम का अयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित नगर के कांग्रेस नेता चांद अंसारी ने अपना विचार रखते हुये दशको से बरकरार तिलहर की गंगा जमुनी तहजीब और एकता की जानकारी देते हुये कहा कि मौका पड़ने पर हर संभव जिला प्रशासन तक का सहयोग करने से भी पीछे नही हटेगे तो वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहाकि तिलहर एक एैसी जगह हैं जहां आज तक कभी किसी त्यौहार पर माहौल खराब ही नही होने दिया गया क्यूंकि यहां का निवासी आपस प्रेम की मजबूत रस्सी से बधां हुआ है और वह अपने बुर्जुगो की परम्परा को निरंतर आगे बढ़ा रहा है। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व पालिका अध्यक्ष इमरान खां ने रंगो के त्यौहार को शान्ति से मनाने के साथ ही पालिका स्तर से हर जरूरत को पूरा करने का बादा किया। साथ ही बताया गया कि इस होली पर्व पर 33 साल बाद यह मौका आया है कि नगर के प्रसिद्ध शाह वली सैयद शमशुद्दीन मियां का तीन रोज चलने वाला 184 वां उर्स 18 मार्च से शुरू हो रहा है और वहां भी होलिका दहन कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है परन्तु उर्स और होली एक साथ पड़ने से महा पर्व की खुशियाँ दूनी हो गई हैै। इसी के साथ कटरा मीरानपुर थाना में पीस मीटिगं का आयोजन किया गया जहां नगर के संभ्रांत जनमानस ने अपनी मौजूदगी र्दशाई। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधिक्षक सुभाष चन्द शाक्य ने विभाग की ओर से मौजूद जनमानस से कहाकि आप लोग पुलिस और प्रशासन की आखँ और कान हैं, आप लोग के सहयोग के बिना हम अक्सर कुछ भी करने में अपराध को रोकने में, पूरी तरह संक्षम नही हो पाते हैं, इस लिये हम उम्मीद करते हैं कि होली पर्व को शान्ति से मनाने में और उसकी खुशियों को दूना करने के लिये एक दूसरे का सहयोाग करें, क्षेत्र में अराजकता कदापि न फैलने दे, अराजक तत्वो पर पैनी निगाह रखे क्यूंकि जहां एक ओर होली पर्व है तो वहीं लोक सभा का आम चुनाव भी हैं, माहौल विगाड़ने वाले अराजक तत्वो पर निगाह रखे और पहचान होते ही तत्काल प्रशासन को अवगत करोयें जिससे तत्काल कार्यवही हो और पर्व की खुशियां बरकरार रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.