धन आहरण के बाद भी प्रधानमंत्री आवास न बनाने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी : बी डी ओ
शुकुल बाजार ,अमेठी । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा प्रदान की गई है और उन्होंने अपने खाते से धन भी हरण कर लिया है उसके बाद भी उन्होंने अपनी छत नहीं डाली ऐसे लोगों पर अब प्राथमिकी दर्ज कराकर धनवापसी की कार्यवाही की जाएगी उक्त जानकारी देते हुए शुकुल बाजार की खंड विकास अधिकारी सरला गौतम ने बताया कि विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3185 लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए उनकी प्रथम किस्त दी जा चुकी है जिनमें से अब तक 2305 आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं अभी भी विकासखंड के 850 आवास अपूर्ण स्थिति में हैं जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं और यदि उनके द्वारा उस पर छत डालकर आवास पूर्ण नहीं किए जाते तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए धनवापसी की कार्रवाई की जाएगी खंड विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखंड के 28 प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास अभी अपूर्ण है जिनके लिए बराबर लाभार्थियों से संपर्क कर पूर्ण करने हेतु कहा जा रहा है उन्होंने कहा कि आवास पूर्ण न करने वाले लोगों पर जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू की जाएगी ।