फतेहपुर। जनपद के क्रिकेट खिलाड़ी नावेद अहमद ने पश्चिम बंगाल में टाउन क्लब से खेलते हुए सात मैचों में 913 रन की पारी खेल कर राज्य स्तरीय क्रिकेट मुकाबले में अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से एक बार फिर जिले का नाम रोशन कर दिया। नावेद ने चार मैचों में तीन डबल शतक के साथ 693 रन बटोरे और वन डे के तीन मैचों में दो शतक के साथ 220 रन बनाकर बंगाल में फतेहपुर के साथ ही उत्तर प्रदेश का भी नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने का काम किया। जिले के क्रिकेट खिलाड़ी नावेद अहमद ने पश्चिम बंगाल में आयोजित अन्तर्राज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बंगाल टाउन से खेलते हुए ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स क्लब की टीम के छक्के छुड़ा दिये। मालूम हो कि नावेद अहमद शहर से सटे छोटे से गांव त्रिलोकीपुर के मूल निवासी है। उनके पिता शकील अहमद पेशे से कारोबारी हैं और चैगलिया स्थित आवास में सपरिवार रहते हैं। नावेद अपने परिवार में दूसरे नम्बर का पुत्र है। इससे पूर्व नावेद अहमद ने रणजी श्रीलंका में खेलते हुए पश्चिम बंगाल का गौरव बढ़ाया था। एक बार पुनः अपने धुआंधार बैटिंग के चलते रणजी खेलने का अवसर उनको मिलने जा रहा है। उम्मीद है कि बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर रणजी खेलने के बाद उनका चयन भारतीय टीम में हो जाएगा। उनकी शानदार बल्लेबाजी से परिवार सहित पूरे जनपद में खुशी का माहौल है।