रेलवे पार्क की सौगात मिलने पर केन्द्रीय राज्यमंत्री का हुआ स्वागत

फतेहपुर। सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अथक प्रयासों से जनपद मे रेलवे पार्क की सौगात मिलने पर कार्यकर्ताओं ने माल्र्यापण कर स्वागत किया। साथ ही केन्द्रीय मंत्री साध्वी ने जनपद का विकास कराने का हर सम्भव प्रयास का भरोसा दिलाया।
शुक्रवार को पीडब्लूडी डाक बंगले मे जिले की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री से भेंटकर उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि साध्वी जी के अथक प्रयासों से जनपद मे रेलवे पार्क बनेगा। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनपद को पिछले जनपद मे घोषित कराने की पहल है जिसके फलस्वरूप केन्द्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने सबसे पहले रेलवे पार्क का उपहार दिया। उन्होनें कहा कि इसके बनने से काफी बड़ी संख्या मे अपने जनपद की बेरोजगारी दूर होगी और विकास होगा। व्यापारियों को लाभ मिलेगा यह जनपद की एक बड़ी उपलब्धी है। उन्होनें कहा कि इसके अलावा भी कई योजनाओं पर चर्चा कर रही हूं जो शीघ्र धरातल मे दिखेगा। वार्ता के पश्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत व मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद के विकास पर चर्चा कर योजनाओं के कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर भाजपा जिलामंत्री शिवप्रताप सिंह, अर्पणा सिंह गौतम, ज्योति प्रवीण, नीलिमा सिंह चैहान, प्रमोद द्विवेदी, नीरज सिंह, रघुवीर लोधी, शिवप्रकाश त्रिपाठी, उदय प्रताप सिंह, चेतन पाठक, रामप्रकाश गुप्ता, रामप्रताप सिंह गौतम, पंकज त्रिपाठी, कुलदीप भदौरिया, बैजनाथ वर्मा, धरमवीर सिंह, शैलेन्द्र रघुवंशी, योगेन्द्र सिंह, रामगोपाल निषाद आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.