लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकल पुलिस और 12 बटालियन पीएसी का संदिग्ध क्षेत्रो में फ्लैग मार्च।
न्यूज वाणी
डलमऊ गदागंज। लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर रखते हुए सीओ डलमऊ ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात दुरुस्त कर लिए हैं। और इसी कड़ी के तहत सीओ विनीत सिंह के नेतृत्व में सर्किल के अधीन क्षेत्रों में 12 बटालियन पीएसी के एक प्लाटून और गदागंज थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव थाने की लोकल फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। हथियारों से लैस पुलिस पार्टी द्वारा सभी संवेदनशील क्षेत्रो को गहनता से जांच करने के उपरांत संदिग्ध ठिकानो की भी जांच की गई।
इस दौरान सीओ विनीत सिंह ने बताया शांतिमय चुनाव और होली को ध्यान में रखते हुए यह अभियान क्रमवार दीन शाह गौरा, गदागंज कस्बा, जलालपुर धई, धमधमा, मखदुमपुर, कुरौली बुधकर, आदि सभी संदिग्ध क्षेत्रो में जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा बिंदुओं पर बाज़ की तरह आँख टिकाए हुए है। सभी क्षेत्र वासियों से अपील भी की है कि लोग किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की भनक पड़ने पर करीबी पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करे या पुलिस कंट्रोल रूम में सम्पर्क करे , ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।
संवाददाता इंतजार सिंह