कुरान ख्वानी से हो गया 184 वां उर्स ए शम्शी।

कुरान ख्वानी से हो गया 184 वां उर्स ए शम्शी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी हर हरकत।
शाहजहांपुर-18 मार्च 2019
(न्यूज वाणी से इमरान सागर)
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शाह का 184 वें उर्स का कुरान क्ष्वानी के साथ आगाज हो गया। उर्स के दौरान सुरक्षा कराणो के मद्दे नजर सभी चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी।
जिले के नगर तिलहर के मशहूर बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के 184 वें सालाना तीन दिनी उर्स शरीफ की सभी मुकम्मल तैयारियों के साथ आज बाद नमाजे फज्र कुरान ख्वानी के साथ उर्स का आगाज हो गया। रात 9 बजे से अजीम शान नात और मन कबत का मुशायरा होगा जिसमें मशहूर शायर असरार नसीमी बरेलबी, साद पीलीभीती, कामिल गाजीपुरी, राशिद राही, असगर यासर अख्तर शाहजहांपुरी, वसीम मीनाई, अजमत शाहाबादी, मुख्तार तिलहरी, सागर कानपुरी, सागर वारसी शिरकत करेंगे।
सज्जादा नशीन के पुत्र सैयद बिलाल ने उर्स शरीफ के प्रोग्राम व मेले की चैकसी के लिए सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था का जायजा लिया, जो तीसरी आंख के रूप में काम करेगे, उन्होंने मेला परिसर में और कुल के स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम किया है। सैयद विलाल ने बताया कि पहली बार उर्स का कार्यक्रम फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव दिखाया जाएगा इसके लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.