महिला थाना,सदर थाना व कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में नगर में विभिन्न स्थानों पर चला सघन चेकिंग अभियान कई वाहनों का हुआ चालान।
महिला थाना,सदर थाना व कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में नगर में विभिन्न स्थानों पर चला सघन चेकिंग अभियान कई वाहनों का हुआ चालान।
शाहजहांपुर:-होली के पर्व एवं चुनाव को लेकर महिला एसओ समेत सदर बाजार,कोतवाली समेत कई प्रमुख स्थानों पर चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 40 वाहनों के चालान किए गए।
सोमवार शाम तक महिला थाना प्रभारी परमेश्वरी देवी सदर कोतवाली प्रभारी किरन पाल सिंह ने टीम के साथ टाउनहाल, घंटाघर, खिरनी बाग चौराहा, गोविंदगंज, ओसीएफ ग्राउंड, लाल इमली चौराहा आदि स्थानों पर देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया। वहीं चौक कोतवाली प्रभारी राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में बरेली मोड़, केरूगंज, बेरी तिराहा, कच्चा कटरा मोड़ व आवास विकास कॉलोनी बरेली मोड़ पर प्वाइंट बनाकर चेकिंग कराई। संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों की तलाशी ली गई। ऐसे वाहन चालक जो बिना नम्बर प्लेट और बिना हेलमेट थे तथा रोकने पर फरार होने की फिराक में थे उनको पकड़ कर यातयात नियमो के उल्लंघन के मामले में चालान किया गया वही अजीजगंज, केरूगंज के बाजार में जमावड़ा लगाए लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। महिला थाना इंचार्ज ने बताया कि इस दौरान वाहन चेकिंग में लगभग चालीस वाहनो के चालान किए गए।
इस दौरान कई वाहन स्वामी अपनी रसूख का इस्तेमाल कर वाहनों को छोड़ने का दबाव बनाने का प्रयत्न करते दिखे किन्तु पुलिस प्रशासन ने ऐसे कई वाहन स्वामियों को कड़ी फटकार लगाई और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन हेतु उनके चालान किए गए।