डीएम व एसपी ने लाट साहब के जुलूस के रूट पर अर्धसैनिक व पुलिस बल द्वारा मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,हुड़दंगियों को चिन्हित कर कार्यवाही के दिए निर्देश।
डीएम व एसपी ने लाट साहब के जुलूस के रूट पर अर्धसैनिक व पुलिस बल द्वारा मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,हुड़दंगियों को चिन्हित कर कार्यवाही के दिए निर्देश।
शाहजहांपुर:- नगर मे जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर में विभिन्न मार्गो से निकलने वाले लाट साहब के जुलूस का रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 मार्च, 2019 का होली के दिन लाट साहब का जुलूस निकलेगा। जुलूस निकलने वाले रास्तों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगा दिये गये हैं यदि किसी हुड़दंगी द्वारा सी0सी0टी0वी0 कैमरे में कैद वीडियोग्राफी में हुड़दंग करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। डी0एम0 ने कहा कि हुड़दंगियों को चिन्हित कर लिया जाये एवं जाति आधारित झगड़े शराब आदि की घटना संज्ञान में आयी तो पुलिस अधिकारी तत्काल कार्यवाही करें। होली रंगों तथा भाईचारें का त्यौहार है। इसलिए हम सब नागरिकों का परम दायित्व बनता है कि होली के दिन हम सभी गले मिलकर एकता संदेश दें और गरीबों एवं असहाय लोगों को मिठाईयाॅ खिलाकर स्वागत करें।
उन्हांने कहा कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी आपको होती है तो पुलिस को तुरन्त सूचित करें ताकि होली में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो, और होली खुशियों भरी रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक षहर श्री दिनेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण व पुलिस फोर्स के जवान मौजूद रहे।