सशक्त लोकतंत्र हेतु सभी को मतदान करना जरूरी : त्रिपाठी

सशक्त लोकतंत्र हेतु सभी को मतदान करना जरूरी : त्रिपाठी

• मतदाता जागरूकता पर युवा संसद

शुकुल बाजार अमेठी से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
नेहरू युवा केन्द्र अमेठी द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के अवसर प्रखंड शुकुलबाजार के राम कुमार स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गय। मुख्य अतिथि के रूप में अपनें विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय प्रशिक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि युवा एक जिम्मेदार नागरिक बनने के साथ-साथ जागरूक मतदाता भी बने,सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान करना चाहिए तभी हम अच्छी सरकार को बना सकते हैं उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक युवा मतदाता बनने के साथ साथ चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग भी करें, उन्होंने कहा कि युवा देश के कर्णधार होते है और उनके सहयोग से ही राष्ट्र व समाज में बड़े बदलाव किये जा सकते है महिलाओं के विकास के लिये भी सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करने होंगे उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज का आधा हिस्सा है और समाज के सर्वांगीण विकास के लिये इस वर्ग का उत्थान भी जरूरी है। कार्यक्रम लेखाकार शिव शंकर यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही नशे की लत, चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वयं इस लत से दूर रहने के साथ साथ नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं को भी नशा छोड़ने के लिये प्रेरित करना चाहिए। ब्लॉक समन्वयक माधव बाजपेई ने कहा की नेहरू युवा केंद्र युवाओं को मंच प्रदान करता है और ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को निखारता हैं। खेल, कला और समाज सेवा की गतिविधियों के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र देश की युवा उर्जा को सकारात्मक व रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ता है। इसके अलावा महेंद्र कुमार शुक्ला, विनय चौरसिया, विनायक तिवारी, विश्व प्रकाश शुक्ला, सुशील कुमार मिश्रा ,आदर्श शुक्ला कालेज के प्रतिनिधियो ने भी युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के प्रशिक्षण केंद्रों में भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.