गुलामाबाद के होली की दूरदराज तक फैली है ख्यात होली तापने और पान खाने से दूर होती हैं असाध्य बीमारियाँ।

गुलामाबाद के होली की दूरदराज तक फैली है ख्यात होली तापने और पान खाने से दूर होती हैं असाध्य बीमारियाँ।

मिर्गी के दौरे से मिलता है छुटकारा

दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
शुकुल बाजार अमेठी
बाराबंकी जनपद के तहसील हैदरगढ़ थाना सुबेहा क्षेत्र के गुलामाबाद गांव में सदियों से लगने वाली होली काफी दूरदराज तक ख्याति फैली हुई है यहां होली तो अपने के बाद कुम्हार के घर पान का बीड़ा खाने के बाद लोगों की असाध्य बीमारियां दूर होती है साथ ही मिर्गी दौरा जैसे रोगों से भी छुटकारा मिलता है

ज्ञातव्य हो कि ग़ुलाम बाद गांव जो कि तहसील हैदरगढ़ उत्तरी दिशा थाना सुबेहा के पूरब शुकुल बाजार से 4 किलोमीटर इन्हौना से 16 किलोमीटर अमेठी और बाराबंकी जनपद की सीमा पर स्थित है यहां जनपद के अलावा लखनऊ कानपुर वाराणसी राजधानी नई दिल्ली कोलकाता सहित भारत के कोने कोने के लोग एक दिन पहले ही आकर गांव के ग्रामीणों के यहां निवास करते हैं होली की रात्रि होली ताप कर कुम्हार के घर पान का बीड़ा खा कर जाते हैं जिससे असाध्य बीमारियों से छुटकारा मिलता हाय लोगों की मान्यता है कि दुर्गुण नामक ब्राह्मण की समाधि पर माथा टेकने होली तो अपने पान का बीड़ा खाने से ऐसे लोगों से छुटकारा मिलता है जनपद बाराबंकी में यह स्थान काफी चर्चित है आपने नंदगांव बरसाने की लट्ठमार होली देखी होगी तो वही उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भी एक ऐसी होली है जहां मिर्गी दौरा जैसे लोगों के रोग महेश होली था अपने पान खाने और समाधि पर माथा टेकने से बगैर पैसे के रोगों से निजात मिलता है
ऐतिहासिक होली दुनिया की नजरों में महत्वपूर्ण है लेकिन तहसील हैदरगढ़ के शासन और प्रशासन ग्राम विकास विभाग के नजरों में यह कुछ भी नहीं है ग्रामीणों की मानें तो ऐतिहासिक होली दहन स्थल पर आवागमन के लिए नहीं बनवाया गया है जिससे आवागमन में आने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है गांव में हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना बना रहता है गांव में काफी संख्या में भीड़ भी होली के दिन इकट्ठा होते हैं इसको देखते हुए यहां पर कोई उचित प्रबंधन भी नहीं किए जा रहे हैं हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से थाना सुबेहा की पुलिस की मौजूदगी में होलिका दहन होता रहता है लेकिन आवागमन की मांग को लेकर फायदा कर प्रशासन द्वारा कोई अमल नहीं किया जाता है ग्राम पंचायत के मुखिया ग्राम प्रधान राजेश कुमार द्वारा पुरानी ईँट उखाड़ कर नया निर्माण दिखाकर मिट्टी डलवाई जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष भी देखा जा रहा है ग्राम प्रधान राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि खड़ंजा लगाकर मार्ग बनवा रहे हैं
ऐतिहासिक होलिका दहन स्थल पर पूर्णिमा की रात भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा बना रहेगा काफी दूरदराज से लोगों का आगमन होगा सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए थाना सुबेहा के थाना अध्यक्ष द्वारा पुलिस की ड्यूटी भी लगा दी गई है थाना अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि गुलाम आबाद गांव की होली में काफी दूरदराज से लोगों का आवागमन बना रहता है जिसको देखते हुए पुलिस सतर्क है गांव के इर्द-गिर्द भी पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.