श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाल कलश में भरा जल।
कलश शोभायात्रा में मौजूद रहे हजारों श्रद्धालु।
शुकुल,बाजार अमेठी।दिनेश तिवारी की रिपोर्ट क्षेत्र के रहमतगढ गांव स्थित आयोजित संगीतमयी श्रीराम कथा के लिये भक्तों ने गाजे बाजे एवं भारी संख्या मे भक्तों ने भब्य कलश शोभायात्रा निकालकर आदि गंगा गोमती नदी स्थित पाली घाट पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार पूजन अर्चन व वैदिक परम्परा के अनुसार कलश में जल भरा गया।
क्षेत्र के गांव रहमतगढ मे आयोजित होने वाली संगीतमयी श्रीराम कथा के लिये भक्तो द्वारा गाजे बाजे व भारी संख्या मे भक्तों के साथ आदि गंगा गोमती नदी स्थित पाली घाट के लिये भब्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें भारी संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और गोमती नदी पर पहुंचकर विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार पूजन अर्चन के साथ जल भरा गया इस दौराम जय श्री राम ,हर हर बम बम,जय महाकाल,आदि के जयकारों से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया व कलश शोभायात्रा के साथ ही संगीतमयी श्रीराम कथा प्रारम्भ हो गयी।आयोजक मण्डल द्वारा बताया गया कि संगीतमयी श्रीराम कथा का सुंदर वर्णन अयोध्या धाम से आये प्रसिद्ध कथावाचक अवधेश जी महाराज द्वारा किया जायेगा।कथा के समापन पर मंगलवार को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा जिसमें समस्त क्षेत्रवासी प्रसाद ग्रहण करने हेतु आमंत्रित है
कलश शोभा यात्रा मे महाकाल कृष्ण कुमार तिवारी उमाशंकर तिवारी रामजी तिवारी जितेंद्र तिवारी सुरेंद्र तिवारी अनूप तिवारी पत्रकार दिनेश तिवारी अमित तिवारी अतुल तिवारी अनुराग तिवारी आकाश तिवारी अरबिंद त्रिभुवन दीपक अवधेश धर्म राज प्रशांत मनोज शिव भवन शारदा प्रसाद रामेन्द्र नरेश सुरेश कुमार गौतम कुमार सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। ग्राम रहमतगढ से पाली घाट के लिये कलश शोभायात्रा निकालते श्रद्धालु।