मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

जनतंत्र का अनुष्ठान, आओ मिलकर करें मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी।

अमेठी ।से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती कमला राम उदित महिला महाविद्यालय मुंशीगंज में किया गया। जिसमें माध्यमिक /बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापक /अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र ने कहा कि हम सब अपने देश भारत के भाग्य विधाता हैं हम सभी को भारत देश के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं हमारे यहां लोकतंत्र की प्रणाली सर्वोच्च प्रणाली मानी जाती है इसलिए सभी लोग अधिक से अधिक मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि 6 मई 2019 को सभी लोग बूथों पर जाकर मतदान अवश्य करें। इस दौरान उन्होंने मौजूद सभी लोगों से *सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो* की अपील किया । उन्होंने कहा कि मतदान बिना किसी लालच, दबाव और निर्भीक होकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक हम जागरूक नहीं होंगे तब तक हम दूसरों को जागरूक नहीं कर सकते। उन्होंने सी- विजील एप के बारे में बताते हुए कहा कि इस ऐप के माध्यम से यदि कहीं पर मतदाताओं को डराने धमकाने, लालच देने या पैसा, शराब अन्य कोई सामग्री वितरित किए जाने संबंधी फोटो या वीडियो अपलोड करने पर मात्र 50 मिनट के अंदर उन पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1950 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, इस नंबर पर शिकायत कर्ता कभी भी अपनी समस्या दर्ज करा सकता है उसकी समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता को अपना नाम मतदाता सूची में ढूंढना हो तो वह nvsp पोर्टल पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में ढूंढ सकता है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ईवीएम /वीवीपट का डेमो भी मतदाताओं को दिखाया गया तथा सांप – सीढ़ी खेल के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया गया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता व मतदान करने संबंधी रंगोली भी बनाई गई। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एलईडी वैन जनपद के सभी ग्रामों में जाकर मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, प्रबंधक अनिल कुमार शुक्ल ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्रा, आशा गुप्ता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.