गदागंज क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर प्रशासन मौन।

गदागंज क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर प्रशासन मौन।

ऊचाहार/रायबरेली। जहाँ एक तरफ योगी सरकार एंटी भू माफिया पोर्टल का उद्घाटन कर भू माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई को तेजी करने में जुटी है वहीं खनन माफिया अपने काम को धडल्ले से अंजाम देते फिर रहे है। जिले के विभिन्न अंचलो में अवैध खनन का कारोबार बदस्तूर जारी है। गदागंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। गदागंज थाने के कुछ सिपाहियों के संरक्षण मे मिट्टी खनन कराने का काम जोरों पर चल रहा है। सरकार द्वारा तय किये गये मानकों को ताख पर रख कर हो रहा अवैध खनन सरकार की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है। धमधमा चौराहे से सटे आधार तिवारी का पुरवा गांव में रात के अंधेरे में शुरू होने वाला अवैध खनन का कार्य दिन के उजाले में ही जेसीबी से धड़ल्ले से किया जा रहा है। मजे की बात यह है कि खनन की मिट्टी को टैक्टर ट्राली से मुख्य मार्ग से ही ले जाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि थानाध्यक्ष गदागंज ने अवैध खनन की बात पर उनका कहना है कि उनकी जानकारी में कही भी खनन नहीं हो रहा है आपने सूचना दी है तो अवैध खनन अवश्य हो रहा होगा अगर तहसील प्रशासन के किसी अधिकारी या कर्मचारी का आदेश होगा तो मौके पर जा कर उचित कार्यवाही की जाएगी इस प्रकरण में एसडीएम डलमऊ सविता यादव ने कहा कि किसी कर्मचारी को भेजकर मौके का निरीक्षण करवा लिया जाएगा तदोपरांत जो वैधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी फिलहाल एसडीएम डलमऊ के द्वारा जांच कराई गई तो उससे यह जानकारी हुई कि यह ऊंचाहार तहसील के अंतर्गत आता है इससे अनुमान लगाया जा सकता है की राजस्व की मिलीभगत से अवैध खनन करवाया जा रहा है इसी से भू माफियाओं का हौसला बुलंद है और अपने काम को निडर होकर अंजाम दे रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.