– घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस।
अमौली, फतेहपुर। कस्बे में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है जिससे दुकानदारो में भय व्याप्त है। अभी छह दिन पहले चौराहे में ईशा टेलीकॉम की दुकान में आरी ब्लेड से ताला काटा गया था। पुलिस की पिकेट दुकान से सौ मीटर लगती है। कस्बे में बड़ी-बड़ी चोरियों सहित मार्केट में चोरी की दर्जनों घटनाएं हो जाने के बावजूद भी पुलिस की पिकेट ड्यूटी पर तत्परता देखने को नहीं मिलती है। चौराहे पर पिकेट ड्यूटी न लगने के कारण शाम ढलते ही शराबियों व चोरों की बाइकें घूमने लगती है। शनिवार को एक इलेक्ट्रॉनिक की एक बड़ी दुकान पर चोरी की घटना होने से बाल बाल बच गई। चिहुलपुर निवासी मुकेश की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान किए है। मुकेश ने चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि आज रात में चोरो ने पत्थर से ताला तोड़ने का प्रयास किया है। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
