फतेहपुर। नाक कान एवं गले की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य अमाया ईएनटी क्लीनिक द्वारा फ्री कैम्प का आयोजन किया गया जिससे 2 सैकड़ा से अधिक लोगों ने पहुंचकर कैम्प का लाभ लिया।
रविवार को शहर के सादीपुर मोहल्ला मे अमाया ईएनटी क्लीनिक की ओर नाक, कान, गले सम्बन्धित बीमारियों के उपचार के लिए फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमाया ईएनटी क्लीनिक के संचालक जनपद के जिला चिकित्सालय के ईएनटी सर्जन डा0 राजीव चैधरी ने बताया कि क्लीनिक मे ईएनटी सम्बन्धित रोगों की जांच आधुनिक मशीनो एवं उच्च तकनीक से की जायेगी। साथ्ज्ञ ही सूक्ष्यदर्शी विधि द्वारा कान के आपरेशन, नाक एवं गले की सर्जरी, घेघे एवं लार ग्रन्थि का आपरेशन, खर्राटों का इलाज, स्पीच एवं इन्डोस्कोपी समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। श्री चैधरी ने बताया कि संस्थान द्वारा जनपद वासियों के लिए फ्री कैम्प आयोजित किया गया है जिसमे दो सैकड़ा से अधिक मरीजों ने पहुंच कर फ्री कैम्प का लाभ उठाया।