फतेहपुर। रेलवे पेंन्सनर एसोसिएशन के पांचवे स्थापना दिवस पर अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमे बैंक अधिकारियों सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को पेन्सनर अदालत के माध्यम से निस्तारण किया गया। साथ ही संगठन की मेहनत पर चर्चा की गयी।
रविवार को रेलवे पेन्सनर एसोसिएशन के पांचवे स्थापना दिवस पर बैंक अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों के बीच पेंन्सनरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर आॅल इण्डिया रेलवे रिटायर्ड मंेन्स फाउण्डेशन के केन्द्रीय अध्यक्ष किशन सिंह, सीपीपीसी के उप महाप्रबन्धक अजय कुुमार राव एसबीआई के पेंशन धारकों की समस्याओं के निराकरण हेतु आस्वस्त किया तथा पेंशन अदालत लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। बैंक आॅफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबन्धक कृष्ण कुमार ने पेंशनरों को उनके बैंक से होने वाले कामों के प्रति भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही पेंशनर अदालत लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। एसबीआई मुख्य शाखा के मुख्य प्रबन्धक श्रीमती प्रीती सचान बैंक आॅफ बड़ौदा हथगांव के मुख्य शाखा प्रबन्धक दीपक कुमार सिंह इलाहाबाद बैंक के मुख्य शाखा प्रबन्धक प्रदीपमीन बैक आॅफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंकों के अधिकारियों ने पेंन्सनरों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए भरोसा दिलाया कि भविष्य मे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही आने पायेगी। अधिवेशन मे संगठन की मेहनत एवं पेंशनरों की वर्ष भर की मेहनत पर भी प्रकाश डालते हुए अतिथियों ने प्रशंसा की। समारोह की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष मूलचन्द्र द्विवेदी ने की। इस मौके पर अभिषेक रंजन, एसयन ठाकुर, मो0 तकी, जेपी सिंह, अशोक शर्मा, राजेश अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।