प्रतापगढ़: पुलिस लाइन में मनाया गया फ़ायर प्रिवेंशन डे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो। फायर स्टेशन प्रतापगढ़ पर अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया और दिवंगत फ़ायर कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई । इसी के साथ 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा, इसमें लोगों को आग से जान व माल के बचाव की जानकारी दी जाएगी ।
रविवार को पुलिस लाइन स्थित फायर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी शिवा जी शुक्ला ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर पोत में विस्फोट से आग लग गई थी। इस दौरान आग बुझाते समय अग्निशमन विभाग के 66 कर्मी शहीद हो गए थे। शहीद कर्मियों की याद में 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्म़ृति दिवस के रूप में मनाया जाता है । साथ ही 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रत्येक वर्ष पूरे देश में अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है । इस अवसर पर अग्निशमन प्रभारी अधिकारी महेंद्र सिंह ने सभी कर्मियों को परेड कराई और दिवंगत कर्मियों के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अग्निशमन प्रभारी अधिकारी ने आग से बचाव के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को आग से अपने को व संपत्ति की रक्षा कर राष्ट्रहित में योगदान देने का आह्वान किया । इस दौरान प्रमुख रूप से सीओ अंजनी राय, सीओ रमेश चन्द्र, आरआई शैलेन्द्र सिंह, एस.पी. पीआरओ, फ़ायर लीडिंग मैन राधेश्याम दूबे, ओंकार नाथ सिंह, रवींद्र त्यागी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।