अखिल भारतीय युवा पत्रकार संघ एवं अखिल भारतीय सूचना एवं मानवाधिकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज यूपी प्रेस क्लब में बोधिसत्व बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर जी का 128 वां जन्मदिन मनाया गया।

अखिल भारतीय युवा पत्रकार संघ एवं अखिल भारतीय सूचना एवं मानवाधिकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज यूपी प्रेस क्लब में बोधिसत्व बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर जी का 128 वां जन्मदिन मनाया गया। 

लखनऊ। अखिल भारतीय युवा पत्रकार संघ एवं अखिल भारतीय सूचना एवं मानवाधिकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज यूपी प्रेस क्लब में बोधिसत्व बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर जी का 128 वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पत्रकारों एवं समाजसेवी व प्रबुदधजनो को सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में उर्दू दैनिक “वारिसे अवध” के संपादक आसिफ बर्नी, ग्रुप-5 समाचार” के संवाददाता कायम रज़ा राहिल, “दुलत्ती डाॅट काम” के संपादक कुमार सौवीर, “स्वपनिल संसार” के संपादक संजोग वालटर, “नगर की बात” के सम्पादक चाँद फरीदी, उर्दू दैनिक “कौमी तंजीम” के संवाददाता हुमायूं चौधरी, साप्ताहिक “स्पूतनिक” के संवाददाता एवं एलजेए के उपाध्यक्ष विजय आनंद वर्मा, दूरदर्शन न्यूज के विशेष संवाददाता परवेज जैदी, “जय क़लम” डाॅट काम के संपादक खालिद रहमान, “एनएस लाइव” डाॅट काम के संपादक जकी भारतीय, “जनसंदेश टाइम्स” के संवाददाता संतोष वाजपेई, इस्लामिक सेंटर आॅफ इंडिया ईदगाह के मीडिया प्रभारी फहीम अहमद, आरटीआई एक्टिविस्ट/सामाजिक कार्यकर्ता तनवीर अहमद सिद्दीकी, आरटीआई एक्टिविस्ट/सामाजिक कार्यकत्री श्रीमती उर्वशी शर्मा, दैनिक “पब्लिक पावर” के संपादक अनिल मेहता, दैनिक “अवधनामा” के शकील रिज़वी, “अपराधनामा” के अश्वनी जायसवाल,वक्फ न्यायाधिकरण के अध्यक्ष/महामंत्री एवं अबरार नगर वेलफेयर सोसाईटी के महामंत्री शामिल थे। एनडीटीवी न्यूज चैनल के स्टेट हेड कमाल खान व दैनिक “हिंदुस्तान” के संवाददाता ललित दीक्षित को भी सम्मानित किया जाना था परन्तु वे कार्यक्रम में नही पहुंच सके। संघ उन्हे बाद में सम्मानित करेगा।
कार्यक्रम में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद अलीम कादरी, आईपी सिंह दोहरे, मोहम्मद रेहान किदवाई, खालिद हुसैन बाबी, राम किशोर दिवेदी, रूवेद कमाल किदवाई, इजहार अहमद चाँद, संजय शर्मा एवं अमीन खाँ के करकमलों से पत्रकारों/सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय युवा पत्रकार संघ एवं अखिल भारतीय सूचना एवं मानवाधिकार संघ 2015 से पत्रकारों के हित में एवं पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में कार्य करता चला आ रहा है। कार्यक्रम के अंत मे बाबा साहेब का जन्मदिन पर केक काटा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.