अमांपुर में धूमधाम से निकाली अम्बेडकर जयंती शोभायात्रा।
अमांपुर । कस्बे में रविवार को भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डाॅ बीआर अम्बेडकर का 128 वाँ जयंती समारोह का आयोजन अम्बेडकर नगर स्थित डाॅ बीआर अम्बेडकर भवन पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथिगणों ने बाबा साहब व महात्मा बौद्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। डाॅ बीआर अम्बेडकर समारोह समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक सियाराम का फूल माला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। आयोजित भाषण एवं विचार गोष्ठी में अध्यक्ष दरवेश फौजी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, महामंत्री विजय सिंह टेलर, ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों से उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। वही देर सांय जयभीम के नारों के साथ बाबा साहब की 128 र्वी जयंती शोभायात्रा बैंड बाजों व आकर्षित झांकियों के साथ धूमधाम से निकली गई। मुख्य अतिथि भाजपा सांसद राजवीर सिंह राजू भईया, क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र प्रताप वर्मा, शोभायात्रा संरक्षक पूर्व विधायक सियाराम जाटव चैयरमेन कमांडो चांद अली के द्वारा हरी झंडी दिखाकर खान किया गया। शोभायात्रा अम्बेडकर नगर से प्रारंभ होकर कालेज रोड, बारहद्रारी, ददवारा, सहावर रोड, एटा रोड, सराफा बाजार, गुड़मण्डी, शास्त्री नगर होते हुए देर रात अम्बेडकर भवन परिसर पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुसुमवीर सिंह ने किया। इस मौके पर लोग जय भीम, जय भारत के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर भाजपा सांसद राजवीर सिंह वर्मा, क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक सियाराम जाटव, चैयरमेन चांद अली, रमेश चंद्र, अजयवीर सिंह, दरवेश फौजी सभासद, कुंवरलाल दरोगाजी, छोटे सिंह सोलंकी, जागन सिंह सोलंकी, रामलडेते दरोगाजी, मुन्ना लाल प्रधान, लाल बहादुर शास्त्री, श्री कृष्ण गौतम, आकाश गुप्ता सर्राफ, भानुप्रताप, ओमपाल डीलर, भगीरथ, बृजपाल सिंह, जयपाल सिंह, केपी सिंह, वीरेंद्र यादव, रामलाल साहू, सोमेन्द सिंह, इस्लाम अली, शिवम साहू, आकाश शाक्य, प्रमोद कुमार, वीरेश कुमार, सत्यवीर सिंह, बृजपाल सिंह, जयपाल सिंह , डाॅ सुमन, शोभा राम, जय सिंह फौजी, मुरारी लाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।