काँग्रेसी रहे एमएलसी दिनेश सिंह कुछ महीनों पहले भाजपा में सामिल हुए आज कांग्रेस के सामने लड़ रहे चुनाव।
काँग्रेसी रहे एमएलसी दिनेश सिंह कुछ महीनों पहले भाजपा में सामिल हुए आज कांग्रेस के सामने लड़ रहे चुनाव।
रायबरेली ब्यूरो। कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली भाजपा पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 में रायबरेली को लेकर बेहद संजीदा है, अपने इसी मिशन को पूरा करने के लिए पार्टी कांग्रेश से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए एमएलसी दिनेश सिंह को लोकसभा का प्रत्यासी बनाया । इतना ही नही भाजपा प्रत्यासी दिनेश सिंह के नामांकन में पंहुचे प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भाजपा के इस दावे को और भी मजबूती दी।
कल सुबह जनपद पंहुचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भाजपा कार्यालय पंहुचकर पार्टी प्रत्यासी दिनेश सिंह से मिले और वंहा से प्रत्यासी के नामांकन रैली में भी शामिल हुए। यह रैली भाजपा कार्यालय सुपर मार्केट से निकलकर कलेक्ट्रेट पंहुचीं इस दौरान पूरे जनपद से लोंगो ने इस रैली में भागीदारी की, भारी भीड़ के साथ निकली इस रैली का जगह जगह लोंगों ने स्वागत किया, भाजपा प्रत्यासी के समर्थन में भारी जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा जिससे निश्चित रूप से बीजेपी में आत्मविश्वास बढ़ा है। कलेक्ट्रेट पंहुचकर भाजपा प्रत्यासी दिनेश सिंह ने चार सेटों में अपना नामनाकां पत्र दाखिल किया । जिसमें विधायक राम नरेश रावत, गिरीश नारायण पाण्डेय, दिलीप कुमार और गंगा प्रसाद प्रस्तावक रहे,। नामांकन के बाद पत्रकारो से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है, जनता अपनी माटी के लाल को जिताएगी, जीत जीत होती है, मतों का अन्तर जनता तय करेगी
वंही भाजपा प्रत्यासी के नामांकन में पंहुचे डिप्टी सीएम ने दावा किया कि रायबरेली में इस बार भाजपा की जीत होगी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जमकर काँग्रेस पर प्रहार किया और कहा कि रायबरेली में गांधी परिवार की विरासत वाली जीत का आखिरी चुनाव है, इस चुनाव से उनकी हार का शिशिला शुरू होगा।जनपद की जनता पूँछेगी विकास क्यों नही हुआ।यही नही उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अमेठी भी जा रहा है और रायबरेली भी।आजम खाँ के विवादित बोल पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि इसका जवाब चुनाव में जनता देगी। साथ ही डिप्टी सीएम ने भाजपा और प्रधानमंत्री के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया।
*चुनाव आयोग के आदेशो की जमकर उड़ाई धज्जियां*
वर्तमान लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग शुरुवात से विपक्षियों के निशाने पर है और कही न कही प्रसाशन की सुस्ती और लापरवाही विपक्ष के आरोपों को बल देते नजर आते है। ऐसा ही मामला कल रायबरेली में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह के नामांकन के समय नजर आया जब सत्ताधारी पार्टी से बछरावां के विधायक राम नरेश रावत अचार संहिता की धज्जिया उड़ाते हुए कलेक्ट्रेट के मेन गेट तक अपनी गाड़ी के साथ पहुंच गए जबकि नियमनुसार उनकी गाड़ी को कलेक्ट्रेट परिसर से 100 मीटर पहले ही रोका जाना चाहिए था। दरअसल बीजेपी उम्मीदवार दिनेश सिंह के नामांकन में पार्टी के बछरावां विधायक रामनरेश रावत उनके प्रस्तावक बनकर आये थे, इस दौरान वह बाकायदा पार्टी का झंडा लगी हुई गाड़ी में बैठकर सीधे बैरीकेटिंग बेरोकटोक पार करते हुए कलेक्ट्रेट के गेट पर पंहुचे जंहा सामान्य रूप से गाड़िया नही जातीं, इतना ही नही विधायक जी ने वंही अपनी गाड़ी खड़ी कर उसके सामने खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई। अब जबकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो विधायक जी का इतना हक जरूर बनता है कि वह अचार संहिता को अपनी जेब में रखकर प्रसाशन को हाथ पर हाथ रख कर बैठने के लिए मजबूर कर दे फिर भले ही जिले में क्यों न आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए बड़े बड़े दावे किये जा रहे हो। फ़िलहाल अब गेंद जिला प्रसाशन और चुनाव आयोग के पाले में है की वह इस मामले में क्या कार्यवाही करता है।