भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर ने अपने पैतृक गांव जाकर तैयार खड़ी गेहूं की फसल को स्वयं काटा।

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर ने अपने पैतृक गांव जाकर तैयार खड़ी गेहूं की फसल को स्वयं काटा।

शाहजहाँपुर ब्यूरो। मीरानपुर कटरा भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के गेहूं काटते हुए सेल्फी लेकर नए तरीके से चुनाव प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। इसमें उनके साथ गांव के लोग भी गेहूं काटने के दौरान बहुत खुश हो गए। और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर को गेहूं काटने पर बहुत ज्यादा मुबारकबाद देते हुए चुनाव में विजयश्री होने का आशीर्वाद दिया। किसान के रूप में काफी समय से भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर अपने गांव चावर खास में खेती करते रहे। उनकी पैतृक जमीन को स्वयं उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी देखभाल कर किसान के रूप में कार्यरत रहे हैं। इस दौरान चुनाव प्रचार में मथुरा से लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी के द्वारा गेहूं काटने की तस्वीरों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काफी जागरूक हो गए हैं। और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के गेहूं काटते हुए फोटो को प्रचार प्रसार करने का नया एजेंडा शुरू कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.