अपराधों की रोकथाम पर नही,धन उगाही में लगी है हंड्रेड डायल पुलिस।

अपराधों की रोकथाम पर नही,धन उगाही में लगी है हंड्रेड डायल पुलिस।

प्रतापगढ़/राजगढ़। पूर्व सरकार ने अपराधों पर नियन्त्रण रखने तथा लोगों को पुलिस की तत्काल सहायता उपलब्ध कराये जाने की दृष्टि से पूरे प्रदेश में यूपी 100 टीम का गठन किया था । साथ ही उन्होनें हर कोतवाली क्षेत्र में वाहन उपलब्ध कराये थे। जिन्हें 24 घण्टे सक्रिय रह कर लोगों के एक कॉल पर 20 मिनट के अन्दर पहुँचने की जिम्मेदारी सौपी गयी थी। इसी क्रम में प्रतापगढ़ नगर कोतवाली में यूपी 100 के वाहनों के साथ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। उसके बाद देखने को यह आ रहा है कि वाहनों का पहिया बराबर चल रहा है मगर अपराधों में किसी तरह की कोई कमी नही आयी है इसकी वजह इन वाहनों में स्टाफ की दृष्टि अवैध रुप से धन कमाने पर आकर जम गयी है। और इनका सम्पर्क नगर कोतवाली क्षेत्र के राजगढ़ से पृथ्वीगंज तक चल रहे अवैध धन्धों के संचालकों के साथ हो गये है। ये वाहन पूरे समय उन्ही के साथ अपना समय व्यतीत करते है। गश्त करने में असमर्थ हैं और शासन की ओर से मिले वाहनों व उनके ईधन का अपने निजी लाभ में उपयोग करते है। इस स्थिति में अवैध कारोबारी मे संचालक पूरे तरह से निश्चिन्त हो गये है और वे बगैर किसी हिचक के खुलकर अपने अवैध धन्धों को बढाने में लग गये है। पीआरबी 1974 यूपी 100 के बड़ बोला सिपाही राजकुमार सिंह व अभिषेक यादव जमकर कर रहे अवैध वसूली गरीबों को डरा धमका कर मांगते हैं पैसा ना देने पर आदर्श आचार संहिता की धौस देकर चालान कर जेल भेजने की देते हैं धमकी। पुलिस के भय से पीड़ित ने पत्रकार से सुनाई अपनी पीड़ा। वीडियो वायरल ना करने की शर्त पर वीडियो में दिया बयान।आए दिन देखने को मिल रहा है यह नजारा। और अगर कोई आदमी दिन में दो बार डायल हंड्रेड अपने मुसीबत में बुला रही है तो दोनों पक्षों से डीजल का पैसा मांगा जा रहा है क्या सरकार नहीं दे पा रही है डीजल जो मांग रहे हैं गरीबों से। अगर कोई अपने मुसीबत में फंसा है तो हंड्रेड डायल को फोन करती है जनता तो।पीआरबी 1974 अक्सर राजगढ़ गांव में आती है और मुसीबत हल करने के बजाय गरीबों और असहाय को डरा धमकाकर दोनों पक्षों से लेते हैं हजार हजार रुपए उसके बाद भुपियामऊ चौकी पर मामला पहुंचा कर चलता बनते हैं। यही है इनका पेसा।सरकार क्राइम कन्ट्रोल के नाम पर भले ही लाखों रुपये खर्च कर रही हो मगर इसका लाभ आम जनता को कतई प्राप्त नही हो पा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.