लोकतंत्र में मतदाता जागरूकता जरूरी- डा. सालिकराम
रिपोर्ट- विकास गुप्ता।
प्रतापगढ़।पट्टी तहसील क्षेत्र के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरौत में स्वीप व तरुण चेतना संस्थान प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान 2019 के अंतर्गत दिन मंगलवार को गोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विधान सभा पट्टी के स्वीप प्रभारी डा. सालिकराम प्रजापति ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता जागरूकता जरूरी है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए युवाओं को आना होगा आगे। इसी क्रम में
तरुण चेतना संस्थान के निदेशक ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र स्थापित करने के लिए मतदान करना जरूरी है। 12 मई को बूथ पर आकर फोटो युक्त पहचान पत्र से दिया जा सकता है वोट। मतदान करना देश के सभी नागरिकों का है अधिकार।
उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित मुन्नी बेगम ने कहा कि युवाओं करना होगा लोगों को प्रेरित ताकि शत् प्रतिशत हो सके मतदान। इस अभियान को सफल बनाने के लिए रैली, गोष्ठी के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरूक। इसी क्रम में प्रधानाचार्य सुनील मिश्रा ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें जिससे हमारे देश का भविष्य मजबूत हो सके। कार्यक्रम का संचालन मो. समीम ने किया। जिसमें वीरेंद्र दुबे, बाबुल नाथ पाण्डेय, राकेश गिरी, अच्छेलाल, आजाद आलम, शकुंतला, आदि कई लोग उपस्थित रहे।