लोकतंत्र की सार्थकता मताधिकार में है निहित-शेषमणि पाण्डेय

लोकतंत्र की सार्थकता मताधिकार में है निहित-शेषमणि पाण्डेय

प्रतापगढ़:-श्रीराम सेवा संस्थान के तत्वाधान में पट्टी तहसील के अशोकपुर स्थित रमाकान्त एकेडमी में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त करते हुये रमाकान्त एकेडमी के प्रबन्धक व श्रीराम सेवा संस्थान के संरक्षक शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र की सार्थकता मताधिकार में ही निहित है।हम सभी देशवासियों को लोकतंत्र में निष्ठा रखते हुये मतदान करना चाहिये और मतदान से योग्य और स्वच्छ छवि की सरकार चुन सकते हैं।अच्छी सरकार के लिये ईमानदार उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य मत देना चाहिये।मतदान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है और प्रत्येक व्यक्ति को जाति धर्म एवं सम्प्रदाय से ऊपर उठकर स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को चुनना चाहिये।जहा एक ओर हम अपने मतदान का प्रयोग कर के देश के विकास के लिए अच्छी एवं कल्याणकारी सरकार का चयन करते हैं वहीं दूसरी ओर अपने मत का प्रयोग कर के नागरिकता के दायित्वों का निर्वहन करते है।वही स्वीप कार्यक्रम प्रतापगढ़ के यूथ ब्रांड एंबेसडर व पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को संविधान के प्रति अपनी निष्ठा रखते हुए देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिये।आगे उन्होंने कहा कि जितना मतदाता जागरूक होगा उतना ही लोकतन्त्र मजबूत होगा हमें अपने मतदान का अधिक से अधिक प्रयोग कर के एक अच्छी सरकार को चुनना चाहिए जो जनहित के कार्य के साथ साथ देश विदेश में भारत के सम्मान को और अधिक उच्च स्तर पर पहुचा सके।समाज के प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह स्वयं मतदान करे एवं दूसरो को भी मतदान के लिए प्रेरित करे।
भारत के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के मतदान करने का अधिकार दिया गया।उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र समाज का एक मन्दिर है और हमें वोट देकर इस मन्दिर में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करानी चाहिये।अजय क्रांतिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ भी दिलायी।इस मौके पर एस के दत्ता,नीलिमा दत्ता,अभिषेक पाण्डेय,सूरज पाण्डेय,विवेक पाण्डेय,महेंद्र राव,रमेश सिंह,पुनीत श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह,अर्पिता पाण्डेय,सुधा मिश्रा,वर्खा,स्वेता सिंह,रश्मि सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.