अज्ञात बाइक सवार युवकों ने छात्रा पर किया तेजाब से हमला छात्रा की हालत गंभीर।

अज्ञात बाइक सवार युवकों ने छात्रा पर किया तेजाब से हमला छात्रा की हालत गंभीर।
रायबरेली ब्यूरो। रिपोर्ट-(ज़ुबैर खान) यह मामला ऊँचाहार कोतवाली के ग्राम पट्टी रहस कैथवल का है जहां के रहने वाले रामखेलावन मौर्य की 20 वर्षीय पुत्री उमा मौर्या आईटीआई कॉलेज खोजनपुर ऊँचाहार में ट्रेड फिटर का कोर्स कर रही थी साथ में  ऊँचाहार  में  डिग्री कॉलेज के पास  स्वोर सक्सेस क्लासेज कोचिंग सेंटर में  कोचिंग कर रही थी सुबह लगभग 9:30 बजे उमा मौर्या साइकिल से आईटीआई कॉलेज खोजनपुर ऊँचाहार जा रही थी तभी रास्ते में कैथवल गांव के पास ही सुनसान जगह पर दो बाइक सवारों ने उमा मौर्या के शरीर पर तेजाब से हमला कर दिया जिस से वह बुरी तरीके से झुलस गई शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आनन फानन उमा मौर्या को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊँचाहार लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत ज्यादा गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया उधर एसिड पीड़ित उमा मौर्या ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक अपना चेहरा गमछा से ढके हुए थे और आंख में चश्मा लगाए हुए थे जिस वजह से  हमलावर  पहचान में नहीं  आ रहे थे उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे  क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह, कोतवाल ऊंचाहार बृजमोहन ने कहा कि जिसने भी एसिड अटैक किया है उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी दोषियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह में कहा की उमा मौर्या हमारे परिवार का हिस्सा है अब हम लोगों की जिम्मेदारी है कि दोषियों को जल्द पकड़ कर हवालात में भेजा जाए बता दें कि उमा मौर्या का उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 की सारी थी सिर्फ मेडिकल होना बाकी था वह भी 25 4 2019 तक मेडिकल होना था और साथ ही उमा मौर्या आरपीएफ की सारी परीक्षाएं पास कर ली थी सिर्फ फिजिकल होना था, वनरक्षक में भी उमा मौर्या का इंटरव्यू हो चुका था 3 नौकरियां उमा मौर्या के दरवाजे पर दस्तक दे रही थी और इस तरह इसके साथ घटना हो गई यह बहुत चिंता का विषय है मामले की तहरीर ऊँचाहार कोतवाली में दे दी गई है। जिले की डीएम  नेहा शर्मा  व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह एसिड पीड़िता उमा मौर्या का हालचाल जानने जिला चिकित्सालय पहुंचे और एसिड पीड़िता से उसका हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिबंध होने के बावजूद कहां से आ रही एसिड सरकार ने एसिड हमले को देखते हुए इस पर  प्रतिबंध लगा दिया है फिर भी यह एसिड कहां से आई कौन बेच रहा है एसिड यह जांच का विषय है चुनाव सर पर है जिले में धारा 144 लगी हुई है इस तरीके की घटना पुलिस के लिए सरदर्द बना रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.