Breaking News

सपा की मासिक बैठक में एमएलसी चुनाव पर हुई चर्चा

– बीएलए की समीक्षा कर नए लोगों को जिम्मेदारी की आवंटित
– बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव।
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें स्नातक मतदाता बनाए जाने और उन्हें जमा करने तथा बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जिनको जिम्मेदारी दी गई थी उन्होने काम नहीं किया। इसलिए उनकी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को भेजी गई। साथ ही नए लोगों को जिम्मेदारी आवंटित की गई है। पांच नवंबर तक कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति सोनू कोरी व अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष सलमान अहमद एव पुनः पार्टी के प्रवक्ता नामित इए गए जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह को माला पहना कर स्वागत सम्मान किया। बैठक का संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, राम तीरथ परमहंस, रीता प्रजापति, रत्नेश रत्ना, महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, पार्टी प्रवक्ता जगदीश सिंह, कुश वर्मा, नरेश उमराव, अनवर यादव, अनिरुद्ध यादव, सिया राम यादव, देवेंद्र लोधी, मनोज यादव, एड सुघर लाल यादव, डा अफसर अली, राम किशोर प्रजापति, हीरा लाल साहू, जय कारण यादव, राम बाबू यादव, दीपक डब्लू, अकरम गुड्डू, सुशील यादव, डा अमित पाल, फूल सिंह मौर्य, सुहैल खान हेमू, स्वामी शरण लोधी आदि लोग उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

आएं कितने भी संकट, उनसे न कभी तुम घबराना

– शैलेन्द्र साहित्य सरोवर की 409 वीं साप्ताहिक रविवासरीय काव्य गोष्ठी आयोजित काव्य गोष्ठी में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *