Breaking News

“जेल में मेहमाननवाज़ी! कातिलों का नाच–गाना, अफसरों की मौन मंजूरी? VIP ट्रीटमेंट का काला सच”

बेंगलुरु की पराप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल का एक और VIDEO सामने आया है। इसमें कैदी गाना गाते, नाचते और पार्टी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी इस वीडियो की पुष्टि होना बाकी है। 55 मिनट के वायरल वीडियो की शुरुआत में शराब की 4 बोतलें खिड़की पर सजी हुई दिख रही हैं। आगे कुछ कैदी जमीन पर बैठकर बर्तनों को बजा रहे। 5-6 चिल्लाते हुए नाच रहे हैं। वीडियो में डिस्पोजेबल गिलास में शराब, प्लेट में कटे फल और तली मूंगफली भी दिख रही हैं।

आखिर में कई मोबाइल फोन और चार्जर भी नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो करीब एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है। इससे पहले शनिवार को ही सामने आए पहले वीडियो में ISIS आतंकी जुहैब हमीद शकील मन्ना फोन इस्तेमाल करता दिख रहा था। शकील को NIA ने 17 नवंबर 2021 को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, उस पर युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करने और फंड जुटाने का आरोप है।

दूसरा वीडियो: जेल के अंदर की 3 तस्वीरें…

कैदी जेल के अंदर नाचते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो करीब एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है।
कैदी जेल के अंदर नाचते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो करीब एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है।
वीडियो में शराब और खाने की चीजें नजर आ रही हैं।
वीडियो में शराब और खाने की चीजें नजर आ रही हैं।
जेल के अंदर के इस वीडियो में फोन और चार्जर भी नजर आ रहे हैं।
जेल के अंदर के इस वीडियो में फोन और चार्जर भी नजर आ रहे हैं।

AIG बोले- मामले की जांच हो रही

एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल (AIG) ऑफ प्रिजन्स पीवी आनंद रेड्डी ने कहा- इन कैदियों को मोबाइल फोन कैसे मिले। कौन जेल के अंदर लेकर गया, किसने इन्हें दिया, वीडियो कब रिकॉर्ड हुआ और मीडिया में कैसे लीक हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

पहले वीडियो में कैदी फोन चला रहे थे

शनिवार को सामने आए पहले वीडियो में कैदी जेल के अंदर फोन चलाते दिख रहे थे। उसमें ISIS आतंकी जुहैब के अलावा सीरियल किलर और रेपिस्ट उमेश रेड्डी को देखा जा सकता था। कुछ कैदी जेल के अंदर टीवी देखते भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, पहले वीडियो की भी पुष्टि होनी बाकी है।

पहला वीडियो: जेल के अंदर की 3 तस्वीरें…

वायरल हुए पहले वीडियो में जेल के अंदर कैदी टीवी देखते नजर आए।
वायरल हुए पहले वीडियो में जेल के अंदर कैदी टीवी देखते नजर आए।
20 रेप और 18 मर्डर का दोषी उमेश रेड्डी मोबाइल फोन इस्तेमाल करते नजर आया।
20 रेप और 18 मर्डर का दोषी उमेश रेड्डी मोबाइल फोन इस्तेमाल करते नजर आया।
जेल के अंदर मौजूद मोबाइल और अन्य उपकरण।
जेल के अंदर मौजूद मोबाइल और अन्य उपकरण।

वीडियो पर किसने क्या कहा…

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया- मामले की जांच होगी। जल्द रिपोर्ट मांगी गई है। जेल के डीजी (ADGP) बी. दयानंद ने जांच के निर्देश दिए हैं।
  • भाजपा विधायक विजेंद्र येदियुरप्पा- सोशल मीडिया पर वीडियो के स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं। उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक की जेल अब रिसॉर्ट में बदल गई हैं। परप्पना अग्रहारा जेल में देशद्रोही आतंकियों, बलात्कारियों, तस्करों और हत्यारों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं।’
  • विजेंद्र येदियुरप्पा ने कहा- ‘कर्नाटक अपराधियों और आतंकियों के लिए स्वर्ग बन गया है”- इसका सबसे बड़ा उदाहरण पराप्पना अग्रहारा जेल है। कांग्रेस सरकार के शासन में नैतिकता का पूर्ण अभाव और शर्मनाक कुप्रशासन साफ तौर पर यहां दिखाई दे रहा है।’

About NW-Editor

Check Also

“बिहार चुनाव 2025: नीतीश-मोदी का विकास बनाम तेजस्वी-राहुल का MY समीकरण, दूसरे चरण का इतिहास क्या कहता है?”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का प्रचार रविवार शाम थम गया है। अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *