Breaking News

“बिहार चुनाव के नतीजे से कर्नाटक में सियासी हलचल, शिवकुमार का चेतावनी भरा बयान”

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की आंधी में महागठबंधन उड़ती हुई दिखाई दे रही है. NDA को मिले प्रचंड बहुमत ने कर्नाटक की राजनीति में हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार बिहार चुनाव नतीजों के बाद राज्य में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए नई रणनीति की जरूरत महसूस कर रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बिहार चुनाव के नतीजों को पार्टी और उसके सहयोगियों के लिए एक सबक बताया। उन्होंने कहा, ”जनता ने उन्हें बहुमत दिया है। ये हमारे लिए एक सबक है। मुझे लगता है कि भविष्य में हम कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए नई रणनीति तय करेंगे।”

बिहार चुनाव में महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए जाने वाली योजना से एनडीए के प्रदर्शन पर असर पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ”मुझे इसे देखने दीजिए। मुझे अभी इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिली है। मैं रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस पर बोल पाऊंगा।” शिवकुमार का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ घंटों पहले ही कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने बिहार में वोट चोरी किए जाने के आरोप लगाए थे। हालांकि, सिद्धारमैया ने माना कि बिहार में कांग्रेस-राजद की हार या एनडीए की निर्णायक जीत की वजह साफ नहीं है।

बिहार में महागठबंधन के खराब प्रदर्शन के सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा, ”हमें लोगों के जनादेश को मानना होगा। मुझे नहीं पता कि किस वजह से बिहार में हार हुई।” बिहार चुनाव में कांग्रेस और राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने (एनडीए) यहां भी वोट चोरी की है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में एनडीए बहुमत से कई कोस आगे नजर आ रहा है। वहीं, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व वाला महागठबंधन महज 27 सीटों पर सिमटता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुए थे।

About NW-Editor

Check Also

“दिल्ली की जीत के बाद अब बिहार का दांव: शाम को BJP मुख्यालय पहुंचेंगे मोदी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम 6 बजे दिल्ली में भाजपा मुख्यालय जाएंगे। वे यहां बिहार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *