कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता 7मोटरसाइकिल सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार।
सिढ़पुरा(कासगंज)-थाना सिढ़पुरा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0पवित्र मोहन त्रिपाठी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पटियाली गवेंद्र पाल गौतम के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मय पुलिस बल के साथ थाना सिढ़पुरा के ग्राम पिथनपुर पर बंद पड़े भट्टे से 7 मोटरसाइकिल सहित चार अभियुक्तों को दो तमंचा 315 बोर मय चार कारतूस के गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। सात मोटरसाइकिलों में दो हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस, एक हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्रो, एक बजाज डिस्कवर, एक टीवीएस अपाचे,एक हीरो होंडा ग्लैमर, एक यामाहा Ybr शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में शीलेंद्र पुत्र राम सिंह सक्सेना, वीरपाल पुत्र भागीरथ कश्यप, ओमपाल पुत्र मुन्नालाल सक्सेना, ओमवीर पुत्र रामसेवक निवासीगण ग्राम मगथरा थाना सिढ़पुरा जिनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर और चार जिंदा कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और उनकी टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा पूरी टीम के कार्य की सराहना की। थाना सिढ़पुरा की टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह उपनिरीक्षक महावीर सिंह उपनिरीक्षक नितिन कुमार हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह कांस्टेबल शिव कुमार अंकित कुमार राजेश कुमार अवधेश कुमार व चालक गिरिजा शंकर दीक्षित शामिल थे।
रिपोर्टर निखिल यादव