पुलिस अधीक्षक ने चार उपनिरीक्षकों को किआ सस्पेंड।

पुलिस अधीक्षक ने चार उपनिरीक्षकों को किआ सस्पेंड।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने शहर कोतवाली में तैनात 3 दरोगा और पीड़ित से चौकी पर बदसलूकी करने पर एक चौकी इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया है।
मामला शहर कोतवाली के गल्ला मंडी के निकट रहने वाले रोहित कुमार पुत्र गड्डे लाल ने एसपी को शिकायत पत्र देकर बताया था कि शहर कोतवाली में तैनात दरोगा देवेंद्र कुमार अवस्थी और प्रवीण गौतम ने उसे बेरहमी से पीटा और उससे रिश्वत की मांग की।वहीं दूसरे मामले में अनुज कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी मधापुर ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि सिविल लाइन चौकी इंचार्ज गोपाल मणि मिश्रा ने अंडा की दुकान लगाने वाले युवक की बेरहमी से पिटाई की थी उसे इस तरह बेरहमी से पीटा कि उसे कान से सुनाई नही दे रहा है।
एसपी ने दोनों मामलों की जांच क्षेत्राधिकारी सदर गोपीनाथ सोनी को दी थी उनकी रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने यह सख्त कदम उठाया। वहीं एक अन्य मामले में घुरवारा चौकी इंचार्ज अनिल शर्मा को चौकी पर पीड़ित से बदसलूकी के मामले में भी एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया। एसपी सुनील सिंह ने कहा कि कोई भी हो अगर गलत काम करते हुए पाए गए तो उसको बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह पुलिस के हो चाहे कोई भी हो। सजा जरूर मिलेगी फिलहाल एक दारोगा पर कार्यवाही न होने से पुलिस की किरकिरी भी हो रही है कियोकि यह दारोगा पवन प्रताप सिंह है और एस पी भी ठाकुर है तो विभाग के लोग इसे जातिवाद कारवाही ज़रूर कह रहे है पीड़ित द्वारा जो प्राथना पत्र दिया गया था उसमें पवन प्रताप सिंह का भी नाम है अब देखना यह होगा कि एस पी साहब अपनी हो रही किरकिरी से कैसे बचते है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.