इटावा: क्षेत्राधिकार आयुषी सिंह द्वारा की गई खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई खनन विभाग और थाना बढ़पुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मध्य प्रदेश–उत्तर प्रदेश सीमा पर अवैध खनन सामग्री के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चंबल पुल के पास 4 ट्रक अवैध परिवहन में पकड़े गए, धारा 207 एमवी एक्ट में सीज, और ₹5 लाख से
अधिक का जुर्माना इसके अलावा 3 चालक गिरफ़्तार व्यक्तियों के नाम गोलू यादव, आनंद, और मलखान सिंह — धारा 170/126/135 बीएनएसएस में कार्रवाई अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ इटावा पुलिस व जिला प्रशासन का अभियान जारी रहेगा
News Wani

