टूटे पुल से गुजरते राहगीर,जिम्मेदार मौन।

टूटे पुल से गुजरते राहगीर,जिम्मेदार मौन।

•राज्यमंत्री सुरेसपासी से भी कई बार मांग कर चुके हैं ग्रामीण

रिपोर्ट दिनेश तिवारी
शुकुलबाजार अमेठी बिकास खण्ड के पूरे रामदीन गांव से पूरे गुजरन संपर्क मार्ग पर बने पुल का लेंटर टूटने से आवागमन बाधित हो गया है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने का अंदेशा ग्रामीणों में बना हुआ है। इस पुल का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा अमेठी लोक सभा क्षेत्र से प्रथम बार सांसद बनने पर 1984 में लाखों रुपयों की लागत से सांसद निधि द्वारा कराया गया था। पूरे गुजरन गांव के पास बने पुल की रेलिंग व लेंटर अचानक ढह जाने से जहां पूरे गुजरन ग्रामीण वासियों का आवागमन बाधित हो गया है। वहीं ग्रामीणों, राहगीरों व स्कूली बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की भी आशंका प्रबल हो गई है। ग्रामीण वासी सुहेल अहमद, सलमान, आजाद, आरिफ, जाबिर आदि लोगों ने पुल बनवाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.