दहेज के लिए विवाहिता प्रताड़ित, मुकदमा दर्ज।
ऊँचाहार। शादी में दहेज कम लेजाना कन्याओं के लिए अभिशाप बन गया है।दिन पर दिन बढ़ रही दहेज हत्या, दहेज उत्पीड़न, आदि पर सरकार का अंकुश तक लगता नहीं नजर आ रहा है। नतीजा यह कि मनबढ़ दहेज लोभी आए दिन किसी न किसी बेटी की बली चढ़ा देते हैं या फिर दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करते हैं नहीं तो फिर ताने मार मार कर उसका जीना मुश्किल कर देते हैं या फिर आए दिन मारपीट करते हैं।ऐसा ही कुछ ताजा मामला देखने को मिला है ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अकोढिया थाना ऊंचाहार में जानकारी मिली कि अंजलि पुत्री जागेश्वर मौर्य निवासी ग्राम उमरी थाना सलोन जनपद रायबरेली की शादी अमलेश कुमार मौर्य पुत्र कल्लू निवासी ग्राम गोसाई पोस्ट आकोढिया थाना ऊंचाहार से लगभग दो वर्ष पहले हुई थी। पीड़ित अंजलि ने आरोप लगाया है कि जबसे उसकी शादी हुई है तब से उसके पति द्वार लगातार दहेज की मांग की जा रही है। परंतु रिश्ते बिगड़ ना जाएं इसलिए शायद खामोश थी अंजलि, परंतु उनका प्रताड़ना जब बहुत ज्यादा हो गया तो अंजलि ने कोतवाली ऊंचाहार में प्रार्थना पत्र देते हुवे न्याय के लिए गुहार लगाई अंजलि ने ये भी आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा उसे मारा पीटा, गाली गलौज भी किया गया जिसपर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर अग्रिम कार्यवाही में पीड़िता के पति पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कारलिया है।