फतेहपुर जिले के खजुहा कस्बे में जलापूर्ति के लिए बनाई गई पानी टंकी के पंप नंबर दो की मोटर खराब होने से कस्बे में जल संकट पैदा हो गया है। 2 महीने से लगातार दूषित जल के सप्लाई से कस्बेवासी खासा परेशान हैं । जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से करने के बावजूद भी किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगा।कस्बा निवासी अमरदीप त्रिपाठी ने बताया उन्होंने 1 वर्ष मे लगभग तीन बार शिकायत जनसुनवाई पोर्टल में कर चुके हैं। जिसका विभागीय स्थानीय अधिकारी फर्जी रिपोर्ट लगाकर निराकरण कर देते हैं तथा विभागीय अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है ।पंप नंबर दो की मोटर खराब होने से अब कस्बा में जल संकट पैदा हो गया है।जिसके बाद भी विभागीय अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रहा है।अभी तक दूषित जल की सप्लाई हो रही थी जो पशुओं के उपयोग तक के लिए भी नहीं लाया जा सकता है।इस भीषण गर्मी में कस्बा वासी पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं।मोटर खराब होने से अब ज्वलंत समस्या पैदा हो गई है। जिसके निराकरण के लिए कस्बेवासियों ने शिकायत किया है।
ReplyForward
|