सोमवती अमावस पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।
दिनेश कुमार
हरिद्वार :-सोमवती अमावस हरिद्वार के गंगा घाटों के साथ ही अन्य नदियों के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथी पूजा अर्चना की साथ ही दान देकर पुण्य भी अर्जित किया हरिद्वार के साथी ऋषिकेश के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही हर की पौड़ी के फोटो सहित अनु गंगा घाटों पर गंगा मैया के जयकारो के बीच श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई स्नान के बाद दान तूने के साथ व्हाट अमावस होने के कारण वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर परिक्रमा की गईl
सोमवती अमावस्या स्नान सभी अमावस्याओ के स्नान में प्रमुख माना जाता है कुंभ वह अन्य स्नानों के बाद सोमवती स्नान में सबसे अधिक बेड जुटती है यही कारण रहा कि सोमवार सुबह ही हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ अधिक होने से हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था चरमर हो गई। पुलिस ने बड़े बड़े वाहनों को जनपद बादल के बहार है रोक दिया पुलिस प्रशासन की ओर से हर की पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्नान के चलते हर की पौरी सर्वानंद घाट बिरला घाट लव कुश घाट विश्वकर्मा घाट प्रेमाश्रम घाट आदि घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा। सनातनी मान्यता के अनुसार अमावस्या पर पितरों के निमित्त ही कर्मकांड किए गए। नारायणी शिला, कुशावर्त घाट पर कर्मकांड किए गए।