शहर में बढ़ रहे हैं अपराध, प्रशासन की कमजोरी या पुलिस की मूक दर्शिता!
शाहजहाँपुर:उ०प्र०:०३ जून १०
(न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)
शहर में एक बार फिर अनेके अपराध तेजी से बढ़ने शुरू हो गये! इसे प्रशासन की कमजोरी कहा जाय या फिर पुलिस की मूक दर्शिता!
सरकारी गैर सरकारी भूमियों से लेकर बाजारो की मुख्य सड़को पर अतिक्रण करने की प्रतिस्पर्धा, चोरी और कच्ची शराब बनाने का कारोबार तेजी से फलने फूलने लगा है,सट्टा और जुआँ के खुलेआम फट लग रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर रत्तीभर ध्यान नही दे रहा वहीं स्थानीय स्तर पर पुलिस पूरी तरह मूकदर्शक बनी हुई है!
जिले भर के क्षेत्रो में कच्ची और नकली शराब की धरपकड़ एक दिखावा मात्र साबित हो रही है क्यूंकि जानकारी होने के बाद भी कच्ची और नकली शराब बनाने की भट्टियाँ अपने पूरे शबाब पर दहक रही हैं!
सरकारी गैर सरकारी भूमियों पर जहाँ माफिया राज के चलते अबैध कब्जे और भूखंण्डो की गैरकानूनी बिक्री धड़ल्ले से जारी है तो वही अतिक्रण की प्रतिस्पर्धा बाजारो की मुख्य सड़को को इतना छोटा करती जा रही है कि आम आदमी का पैदल तक चलना दूभर है!
जनपद को महानगर बने हालांकि अभी अधिक समय नही हुआ लेकिन महानगर बनते ही अपराधो ने भी जन्म लेना शुरू कर दिया है! महानगर को मिलने बाली अनेक सुविधाओं से पूर्व अभी तक प्रशासन शहर के कचरे को ठिकाने लगाने का बिकल्प नही खोज सका और रही सही सरकारी भूमियों पर तेजी से अबैध अतिक्रमण और व्यवसायिक इमारतो का तेजी से निर्माण जारी होने लगा!
सोशल मीडिया के अनुसार महानगर का कोतवाली क्षेत्र जुआँ और सट्टा कारोबार के लिए आये दिन सुर्खियों में रहता है तो तिलहर मीरानपुर कटरा, पुवाँया, जैतीपुर, खुदागंज सिधौली आदि थाना क्षेत्रो में भी जुआँरियों और सट्टा माफियाओं के हौसले बुलन्द हैं! इन सभी क्षेत्रो में कच्ची और नकली शराब, का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है!
अतिक्रण हटाने के लिए जहाँ पुलिस प्रशासन नगर पालिकाओं की जिम्मेदारी बता कर अपना पल्ला झाड़ता नज़र आता है तो वही नगर पालिका फोर्स न देवे की टीकरा पुलिस विभाग पर लगा कर अतिक्रणकारियों को जम कर बढ़ावा दे रहा है! ग्रामीण क्षेत्रो में कच्ची और नकली शराब की दहकती भट्टियाँ पुलिस की जानकारी में होने के बाद भी अपना कारोबार दिन दूनी रात चौगनी तरक्की पर हैं!
बताया गया कि पुलिस विभाग जहाँ अपना सारा ध्यान टेबिल से नीचे की कमाई लगा रही है तो वही इसके इतर अनेको सरकारी विभाग भी अपनी-२ जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नज़र आते हैं! अपने दायित्वो के निर्वाहन से बचते हुए, बालू खनन, वृक्ष कटान, गैस की कालाबाजारी, कच्ची और नकली शराब की बिक्री, जुआँ और सट्टा से कमीशन बनाने लगी है तो वहीं हाईवे से गुजरने वाले व गैर कानूनी रूप से सबारियाँ और माल भर कर दिल्ली को जाने वाली प्रायवेट बसो से अबैध धन उगाही करा कर टेबिल के नीचे की कमाई में लगी है!
सूत्रो की माने तो तिलहर, मीरानपुर कटरा, पुवाँया स्थित जहाँ लाखो रुपया महाबार, अबैध रूप से चलने बाले प्रावेट वाहनो, बालू खनन, लकड़ कट्टो तथा जुआँ और सट्टा, कमीशन दे रहे हैं तो वहीं कच्ची शराब की दहकती भट्टियाँ मुख्यालय तक अपनी दस्तक बनाएें हुए हैं! केन्द्र एक बार भारतीय जनता पार्टी ईमानदार मोदी सरकार ने शपथ ली है जबकि प्रदेश में पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और एैसे में जनपद क्षेत्र में उक्त प्रकार के अनेको अपराधो का बढ़ना प्रशासन की कमजोरी को उजागर करने के साथ सरकार पर प्रश्न लगाता नज़र आ रहा है!