प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला पर्व है ईद उप जिला अधिकारी।
त्योहार के मद्देनजर भाईचारे एवं प्रेम के सौहार्द कायम रखने के लिए हुई पीस कमेटी की बैठक
दिनेश तिवारी
शुकुल बाजार अमेठी रमजान के पाक महीने के बाद पढ़ने वाली ईद के त्यौहार के मद्देनजर बाजार शुक्ल थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उप जिला अधिकारी महात्मा सिंह क्षेत्राधिकारी सूक्ष्म प्रकाश ने की इस अवसर पर थाना अध्यक्ष राज केशर सिंह उपनिरीक्षक राम हिंद सिंह उप निरीक्षक इंद्रेश बहादुर सिंह उपनिरीक्षक माधव राज दिवेदी उपनिरीक्षक रामस्वरूप चौहान उपनिरीक्षक आनंद भूषण बेलदार उपनिरीक्षक हवलदार राम कांस्टेबल संग्राम सिंह कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा वहीं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों में प्रधान रामप्रताप तिवारी प्रधान राम राज उर्फ गोली प्रधान मजहर बाबू यूनुस कुरैशी मुकीम इबरार अहमद पत्रकार संदीप शुक्ला पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे उप जिला अधिकारी महात्मा सिंह ने कहा मुसलमानों का ये त्योहार भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देने वाला त्यौहार व पर्व है. ईद को सभी आपस में मिल के मनाते हैं और खुदा से दुआएं करते हैं कि सुख-शांति और बरक्कत बनी रहे क्षेत्राधिकारी सूक्ष्म प्रकाश ने कहा रमजान के 30 रोजों के बाद चांद देखकर ईद मनाई जाती है. इसे लोग ईद-उल-फित्र भी कहते हैं. इस्लामिक कैलेंडर में दो ईद मनाई जाती हैं. दूसरी ईद जो ईद-उल-जुहा या बकरीद के नाम से भी जानी जाती है रमज़ान के पूरे महीने रोजे रखने के बाद इसके खत्म होने की खुशी में ईद के दिन कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. सुबह उठकर ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है और ख़ुदा का शुक्र अदा किया जाता है कि उसने पूरे महीने हमें रोजे रखने की शक्ति दी थाना अध्यक्ष राज केसर सिंह ने कहा ईद के त्योहार पर लोग ईदगाह में नमाज पढ़ने जाते हैं और उन्होंने कहा आपसी भाईचारे प्रेम और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है तथा अराजक तत्वों को चिन्हित करने की बात कहते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है