महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जलकर मौत।
सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आज सोमवार की सुबह लगभग सात से आठ के बीच सरेनी स्थित जदई खेडा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई। मृतका का नाम सुनीता पत्नी रामबली लोध है। मृतका सुनीता का मायका फतेहपुर स्थित असनी है और बीते डेढ़ वर्ष पूर्व उसका विवाह सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम जदई खेडा निवासी रामबली के साथ हुआ था। मृतका के साथ घर में सास, पति व ननद रहती थी। जब इस संबंध में एसआई राजेश यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जदई खेडा गांव में आग लगने से एक महिला की मौत हुई है और मौके पर जब इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है तो ये बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना घटित हुई है उस वक्त सास मनरेगा में मजदूरी के लिए गई हुई थी, मृतका का पति भी मजदूरी में गया हुआ था व ननद बकरी चराने गई हुई थी घर में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। और जब इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मायके पक्ष से तहरीर मिली है जिसमें आरोप लगाया गया है कि दहेज में मोटरसाइकिल, फ्रिज व कूलर आदि की मांग को लेकर महिला को आग से जलाकर पति, सास व ननद के द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया है। साथ ही साथ थाना प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि तीनों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है व मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।