अमेठी सांसद के दरबार मे जा सकता है स्वच्छ भारत मिशन में धांधली व लापरवाही का मामला।

 

अमेठी सांसद के दरबार मे जा सकता है स्वच्छ भारत मिशन में धांधली व लापरवाही का मामला।

अमेठी से दिनेश तिवारी

प्रधानमंत्री की सब से बडी व महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियो एंव ग्राम प्रधानो की लूट खसोट की भेट चढ चुकी है।
सूत्रो के मुताबिक जिला ओ डी एफ घोषित हो चुका है इसका मतलब यह होता है कि अमेठी जिले के हर घर मे शौचालय बन चुका है जब कि हकीकत इससे बहुत दूर है गांवो मे देखा जाय तो 50 प्रतिशत भी शौचालय नही बने है जोकि एक प्रशन है
अमेठी के तमाम गांवो का भ्रमण करने के दौरान देखने को मिला कि जो शौचालय बने भी है उनमे अधिकतर ऐसे है जिनमे कही सीट नही लगी है कही छत नही है कही कही तो सोखता है ही नही दीवार खडी करके पैसा डकारा जा चुका है। सरकार द्धारा प्रति शौचालय 12000 रूपये का अनुदान दिया गया है सूत्रो के मुताबिक जिले मे करीब एक अरब 50 करोड रूपये खर्च हो चुके है
अमेठी मे स्वच्छ भारत मिशन मे धांधली को लेकर लोगो मे काफी नाराजगी देखी जा रही है लोगो का कहना है कि सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले अधिकारियो एंव इससे जुडे अन्य लोगो की शिकायत केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी से की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.